जनजीवन ब्यूरो / भोपाल । राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला किया। कमलनाथ ने कहा कि ये लोग कांग्रेस को और सेवा दल को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी से कहता हूं कि अपनी पार्टी का ऐसा एक नाम बता दीजिए जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। आप अपने रिश्तेदार के नाम बता दीजिए, अपना नाम और अपने बाप-दादाओं का नाम तो छोड़िए। इनका कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं रहा और ये हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने आते हैं।
कमलनाथ ने कहा, ‘हमारे देश की संस्कृति सहिष्णुतावाली है। यही हमारे संविधान का मूल्य है। आज इस पर किस प्रकार का हमला हो रहा है। इसका भविष्य में क्या प्रभाव पड़ेगा। सेवादल का बहुत बड़ा योगदान है। हमारे देश को पूरा विश्व बहुत ताज्जुब से देखता है कि किस प्रकार यहां विविधता, अनेकता है कि पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा रहता है। ऐसी ही मजबूती सोवियत संघ में थी लेकिन वह बिखर गया क्योंकि उनकी संस्कृति ऐसी नहीं थी। हमारी संस्कृति विविधता में एकता वाली है। यही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इसी पर अब हमला किया जा रहा है। ये लोग एनआरसी की बात करते हैं।’
एनआरसी को लेकर बोले कमलनाथ…
एमपी सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘एनआरसी का मतलब है नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस…जब आप अपना नाम दर्ज कराने जाओगे तो सवाल होगा कि आपका धर्म क्या है तो आप कहोगे हिंदू। अब आपके पास सबूत क्या है कि आप हिंदू हो। फिर वे पूछेंगे कि आपके बाप का क्या धर्म है, दादा का क्या धर्म था, कोई सबूत है। इसमें यह बात नहीं कि क्या लिखा है, चिंता इस बात की है कि क्या नहीं लिखा है। ये लोग गुमराह करने वाली बात करते हैं।’