जनजीवन ब्यूरो कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ कोलकाता में ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बहाने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल में औद्योगीकरण का सपना देखा था लेकिन यहां की सरकारों ने इससे मुंह मोड़ लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने का ऐलान किया। उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना कहा कि कटमनी, सिंडिकेट नहीं होने की वजह से केंद्र की योजनाओं को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लागू नहीं कर रही हैं।
पीएम मोदी ने कोलकाता पोर्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम, भारत के औद्योगीकरण के प्रणेता, पश्चिम बंगाल के विकास का सपना लेकर जीने वाले और एक देश, एक विधान के लिए बलिदान देने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा करता हूं। आज के इस अवसर पर मैं बाबा साहब आंबेडकर को याद करता हूं। दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां दी थीं। बाबा साहब ने देश की पहली जल संसाधन नीति दी थी। देश में नदी घाटी परियोजनाओं और पोर्ट के विकास श्रेय इन दोनों लोगों को जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी। चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है। डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब, दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां दी थीं, नया विजन दिया था।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब के सरकार से हटने के बाद, उनके सुझावों पर वैसा अमल नहीं किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। विशेष तौर पर गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही पश्चिम बंगाल राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी, यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा। मैं प्रार्थना करूंगा कि (ममता सरकार को) ईश्वर सद्बुद्धी दे और राज्य में आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान सम्मान निधि लागू हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। सोमवार सुबह की शुरुआत उन्होंने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय स्थित बेलूर मठ में की। संतो के साथ ध्यान लगाया औऱ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामकृष्ण मठ में पूजा-अर्चना में शामिल हुए। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद को याद किया और युवाओं को संबोधित किया। इसके बाद वो कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.।
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने पोर्ट का ऐंथम लॉन्च किया और नेता जी सुभाष ड्राई डाक और मरम्मत केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान 100 साल और 105 साल के दो बुजुर्ग कर्मचारियों का वह सम्मान किया। नगीना भगत और नरेश चंद्र अग्रवाल का सम्मान किया और उनके पैर छुए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।