जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। आम जनता का नब्ज टटोलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक साल तक देश का भ्रमण करेंगे। यह जानकारी शनिवार को राहुल गांधी की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने दी। राहुल से जुड़े पटेल के इस बयान को को बिहार विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं हाल ही में ये भी खबरे सामने आईं थी कि राहुल 2015, सितंबर में कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं।
पिछले काफी समय से कांग्रेस की हालत खस्ताहाल है और इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि राहुल को जल्द ही पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
साथ ही बताया जा रहा है कि कांग्रेस में युवा नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए राहुल कुछ एक वष्ठि नेताओं को भी पार्टी में उनके पद से हटा से सकते हैं। वहीं पार्टी की आलाकमान को इसके चलते अब ये डर सताने लग गया है कि कहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने का फैसला न कर लें। इसके चलते आठ सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्लूसी) की बैठक भी बुलाई गई है।