जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दूसरीबार मेट्रो की सवारी की. बदरपुर से फरीदाबाद के लिए मेट्रो का उद्घाटन करने पीएम कों फरीदाबाद जाना था लेकिन उन्होंने सड़क की बजाए मेट्रो को चुना . सुबह 10 बजे मोदी वॉयलेट लाइन मेट्रो रुट पर पड़ने वाले जनपथ स्टेशन से मेट्रो में बैठे . मेट्रो यात्रा के दौरान एक मां अपनी नन्हीं बच्ची के साथ पहुंची, तो पीएम ने बच्ची को भी खिलाया .उनके साथ सुरक्षाकर्मी और अधिकारी भी मौजूद थे .
रविवार का दिन होने की वजह मेट्रो में भीड़ भी कम थी, मेट्रो मे प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे. लोग पीएम से बात करने के लिए पहुंच गए, पीएम ने भी लोगों से बातचीत की. कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेने में भी पीछे नहीं रहे .
फरीदाबाद में बाटा चौक मेट्रो स्टेशन से पीएम ने बदरपुर से फरीदाबाद के मुजेसर तक मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का चौथा शहर हो गया है, जहां दिल्ली मेट्रो पहुंच चुकी है .
ये रुट मेट्रो के लाइन 6 यानी वॉयलेट लाइन का ही विस्तार है. इस रुट से अब दिल्ली के कश्मीरी गेट से सीधे फरीदाबाद के मुजेसर तक जा सकते हैं . 2017 तक इसे बल्लभगढ़ से भी जोड़ दिया जाएगा. बदरपुर से मुजेसर रुट पर एक खास बात ये है कि इसके 9 मेट्रो स्टेशन पर पॉवर सप्लाई सौर ऊर्जा से होती है .
मेट्रो का अनुमान है कि इस रुट पर रोजाना करीब 2 लाख लोग सफर कर सकेंगे और दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा.