जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार मंत्रिमंडल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी पुराने मंत्री ही नए कार्यकाल के लिए फिर से शपथ लेंगे। मंत्रियों की लिस्ट भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी गई है।
दरअसल, फिर से मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिस सरकार के और मंत्री के काम पर वे दोबारा जीत के आए हैं, उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार आतिशी मर्लेना और राघव चड्ढा को मौका दिया जा सकता है लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।
मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलौत और राजेंद्र पाल गौतम पिछली सरकार में भी मंत्री थे और सभी अपना चुनाव जीतकर वापस विधानसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि सीएम को मिलाकर दिल्ली के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अधिकतम 7 हो सकती है। इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आतिशी, राघव चट्ढा, दिलीप पांडेय और सौरभ भारद्वाज में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, अब ऐसी किसी भी संभावनाओं को नकार दिया गया है।
नहीं बुलाए जाएंगे दूसरे राज्यों के सीएम
इससे पहले मुख्यमंत्री पद संभालते हुए केजरीवाल ने 2015 में भी रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार तय किया गया है कि किसी भी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री या पार्टी अध्यक्षों को समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 62 सीटों पर कब्जा किया है। बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली में खाता खोलने में असफल रही।