जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की बरसी पर राहुल गांधी व भाजपा भिड़ गए। पिछले साल वेंलेंटाइन डे पर ही हमला हुआ था जिसे आज श्रद्धांजलि दे रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर मोदी सरकार से तीन सवाल पूछा है। उनके इस ट्वीट पर सियासी घमासान भी मचा है। भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लश्कर और जैश से सहानुभूति रखते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने तीन सवाल किए:
हमले से किसको फायदा हुआ?
हमले की जांच में क्या निकला?
सरकार में किसकी जबाबदेही तय हुई?
लश्कर और जैश से सहानुभूति रखते हैं राहुल गांधी: भाजपा
भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा पर उनकी टिप्पणियां उन शहीदों का अपमान हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति माने जाने वाले राहुल गांधी ने न केवल सरकार पर बल्कि सुरक्षा बलों पर भी निशाना साधा है।
संबित पात्रा ने कहा ये केवल भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हैं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पुलवामा हमले पर राहुल गांधी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हैं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं। संबित ने लिखा कि वो हमला नृशंस था और यह टिप्पणी नृशंस है।
पात्रा ने पूछा कि सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? … श्रीमान गांधी क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं?…निश्चित रूप से नहीं… कथित गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता। उन्होंने आगे कहा कि ये केवल भौतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हैं..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं।
एनसीपी के नवाब मलिक ने भी जांच पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री नवाब मलिक ने पुलवामा हमले पर कहा कि इसमें 40 जवान शहीद हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक यह पता लगाने के लिए कोई जांच नहीं की गई है कि आरडीएक्स कहां से आया और वाहन घटनास्थल पर कैसे पहुंचा?
उन्होंने यह भी कहा कि विस्फोट में शामिल वाहन घटनास्थल पर कैसे पहुंचा? वाहन का चालक जेल में था। वह बाहर कैसे आया? जांच होनी चाहिए क्योंकि लोग सच्चाई जानना चाहते हैं।
पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा ।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा ।’’