जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठीं शाहीन बाग की महिलाएं गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगी। रविवार यानी 15 फरवरी की दोपहर को ये महिलाएं शाह से मिलेंगी। शाह ने बातचती के लिए प्रस्ताव रखा था जिसे महिलाओं ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, इसको लेकर अभी मतभेद भी है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सीएए को लेकर जो भी उनसे मिलना चाहता है वह उससे बात करने को तैयार हैं। इसी के बाद से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा अमित शाह से मिलने को तैयार हो गया है।
हालांकि शाहीन बाग में प्रदर्शनरत महिलाओं का एक धड़ा अमित शाह से मिलने के हक में नहीं है। उनका कहना है कि अमित शाह को यहां आकर उनसे मिलना चाहिए। बता दें कि शाहीन बाग में दिसंबर से ही महिलाएं सीएए-एनआरसी और जामिया में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को 2 बजे अमित शाह से मुलाकात होगी। आज यह तय कर लिया जाएगा कि कौन-कौन इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा।
शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ ही एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने अब गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि रविवार को 2 बजे अमित शाह से मुलाकात होगी। हालांकि प्रदर्शनरकरियों के बीच इसे लेकर मतभेद है और एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। आज यह तय कर लिया जाएगा कि कौन-कौन इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा।