जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पंजाब के संगरूर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को ले जा रही मिनी वैन में आग लग जाने की घटना से चार छात्र जिंदा जल गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार बने छात्रों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा लोंगोवाल-सिदसामचार रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वैन में 12 बच्चे थे। जब गाड़ी में आग लगी तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आठ बच्चों को बाहर निकाल लिया। हालांकि चार बच्चे अंदर ही फंसे रह गए, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई।
हादसे का शिकार हुए चारों बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच में है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
ADVERTISEMENT