जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की दिल्ली सरकार के स्कूल में 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शामिल नहीं किया गया है। मामला सामने आने के बाद न तो भाजपा खुलकर बोल रही है और न ही दिल्ली सरकार ।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महत्वपूर्ण मौकों पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार अमेरिका को यह सलाह नहीं देता कि कौन आएगा और कौन नहीं। इसलिए हम इस ‘तू-तू मैं-मैं’ में नहीं पड़ना चाहते।
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल और सिसोदिया को अमेरिकी प्रथम महिला को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘‘खुशहाली पाठ्यक्रम’’ से उन्हें अवगत कराना था।
संपर्क किए जाने पर अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से संपर्क करने को कहा। बहरहाल दिल्ली सरकार से इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली।
मनीष सिसोदिया ने उनका और केजरीवाल का नाम मिलेनिया ट्रंप के आयोजन से काटे जाने पर प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि हैपीनेस क्लास सभी नफरत और छोटी मानसिकता का हल है। मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम अपने हैपीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के सूत्र इस खबर को पक्का बता रहे हैं, लेकिन अभी वे खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आप सरकार यह मान रही है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम कटवाया है। अब ट्रंप की पत्नी मेलानिया अकेले ही स्कूल का दौरा करेंगी।