ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जाने वाले वोटरों को प्रत्याशियों के एक जैसे नाम होने पर दिक्कत नहीं होगी। चुनाव आयोग ने इसका हल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में प्रत्याशियों की फोटो लगाकर कर दिया है। अब हर प्रत्याशी के नाम के साथ उसकी तस्वीर भी ईवीएम में चस्पा होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ईवीएम में प्रत्याशियों की फोटो लगाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीते चुनाव में एक जैसे नाम वाले कई प्रत्याशी होने की वजह से वोटरों के भ्रमित होने का मामला सामने आया था। इसके बाद यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था। वोटरों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ईवीएम फोटो लगाने का निर्णय पहले ही ले चुकी है। लेकिन यह पहला मौका है, जब किसी चुनाव में मतदाताओं को ईवीएम में प्रत्याशियों की फोटो देखने को मिलेगी।
मतदाताओं के भ्रमित होने का मुद्दा दिल्ली चुनाव के दौरान सामने आया था। जब आम आदमी पार्टी की ओर से एक राजनीतिक दल पर यह आरोप चुनाव के दौरान लगाया गया था। पार्टी का आरोप था कि कई सीटों पर वोटरों को भ्रमित करने के लिए एक ही नाम के प्रत्याशी जानबूझकर खड़े किए गए। बाद में यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था और आयोग ने फोटो लगाने का निर्णय लिया था।
गौरतलब है कि प्रत्याशी की फोटो ईवीएम के पैनल पर प्रिंट की जाएगी। फोटो पैनल की दायीं तरफ प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के बीच मौजूद रहेगी। प्र्रत्याशियों को इसके लिए अपनी हाल में खीची गइ फोटो उपलब्ध करानी होगी। यह फोटो चुनाव की अधिसूचना से तीन महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। बैलट पेपर पर प्रिंट फोटो की चौड़ाई 2 सेंमी और ऊंचाई 2.5 सेमी होगी। फोटो का सफेद बैकग्राउंड में होना अनिवार्य है।