जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगे में मारे गए आईबी के सहायक अंकित शर्मा के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिजनों को भी एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के का एलान किया था। गौरतलब है कि आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा का शव चांद बाग के एक नाले से बरामद हुआ था।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में तैनात अंकित शर्मा की उपद्रवियों ने बेरहमी से हत्या की थी। उनके शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान मिले हैं। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू नहीं मारा गया हो। आंत को भी निकाल लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में इतने जख्म उन्होंने पहले कभी नहीं देखे।
उपद्रवियों ने अंकित की हत्या करने के बाद शव को चांद बाग के नाले में फेंक दिया था। आशंका है कि कम से कम चार लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है।