जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें केरल के 3 मरीज थे, जो ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 25 संक्रमित लोगों में इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के कारण उसके परिवार के आगरा में रहने वाले 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इटली से आए 21 पर्यटकों के समूह में 17 लोग कोरोना से प्रभावित पाए गए हैं, इनमें एक भारतीय भी शामिल है। सभी को आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है।
पीएमओ भी सक्रिय
पीएमओ ने कहा: प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने आज कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इसी तरह की पहली बैठक 25 जनवरी को हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सरकारी अस्पतालों के निदेशक व चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
गाजियाबाद में संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस की आशंका के बीच गाजियाबाद से एक मरीज राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली को शिफ्ट। तीन दिन पहले ही तेहरान से आया था। कवि नगर में एक संदिग्ध मरीज को निगरानी में रखा गया है।
मास्क पहनना ही एकमात्र उपाय नहीं: जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मास्क की कमी पर कहा कि मास्क पहनना ही एकमात्र उपाय नहीं है और सभी के लिए ये जरूरी भी नहीं है। अपने हाथ साफ रखिए, सार्वजनिक स्थलों पर सावधानी रखिए और हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के सम्पर्क में आए 88 लोगों की पहचान की गई है, उन सभी की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के सदस्यों को वायरस से आपात स्थिति की तरह निपटने के लिए कहा गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मास्क की कमी नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो लेडी हार्डिंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में भी कोरोनावायरस जांच प्रयोगशाला बनाई जाएगी।
कोरोनावायरस मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोनावायरस पर मेरे नेतृत्व में कार्यबल का गठन हुआ है, सभी संबंधित पक्ष इसका हिस्सा होंगे।
जयपुर में कोरोनावायरस के दो मामले पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान सरकार ने छह जिलों के कलेक्टर व मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं कि उन उन जगहों पर एतिहाती उपाय किए जाएं जहां एक इतालवी पर्यटक दल गया था। इस दल के एक सदस्य में कोरोनावायरस पाजिटिव आया है। इतालवी दल 21 फरवरी से 28 फरवरी के दौरान इन जिलों में गया था और अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस दल द्वारा इस्तेमाल किए गए कमरों व बस आदि को भी विसंक्रमित करें। ये निर्देश जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व झुंझुनू के जिला कलेक्टरों व स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि करोनोवायरस का संक्रमण थूक से भी फैलता है। थूके गए जगह से एक मीटर की दूरी तक इस वायरस से संक्रमण फैल सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अभी कोरोना के कुल 25 कन्फर्म केस हैं। इटली से भारत घूमने आए एक ग्रुप के 16 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने के कारण इनके साथ चल रहा एक भारतीय चालक भी कोरोना से पीड़ित हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में एक शख्स, एक व्यक्ति हैदराबाद में और आगरा के 6 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। दिल्ली वाले शख्स के संपर्क में आने से ही आगरा के उसके रिश्तेदार कोरोना से पीड़ित हुए हैं। उन्होंने बताया कि केरल के 3 मरीज पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं।