जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । ईरान में कोरोना वायरस से शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55 वर्ष) की मौत हो गई। सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं जबकि कम से कम 124 की मौत हो चुकी है।
उधर अमृतसर में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ अब तक 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दोनों ही पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले इटली से लौटे थे। ये दोनों पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। रिपोर्ट में कोरोनावायरस होने की पुष्टि के बाद दोनों ही मरीजों और उनके परिजन को आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, जम्मू में भी दो मरीजों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि अभी तक दोनों की रिपोर्ट नहीं आई है।
इस बीच, कोरोनावायरस के चलते कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और कुवैत के बीच विमान सेवा भी रद्द कर दी गई है। इस वजह से केरल कोझीकोड एयरपोर्ट पर शनिवार को करीब 170 यात्री फंस गए। बाद में अधिकारियों ने इन्हें हालात की जानकारी देकर वापस भेजा। इधर, पर्यटन मंत्रालय फरवरी महीने में देश में आए 450 ईरानी नागरिकों का पता लगा रहा है। मंत्रालय यह कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि ईरान में कोरोनावायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
संक्रमण रोकने के लिए केंद्र ने शुक्रवार को अपने सभी दफ्तरों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अब 21 की बजाय 30 एयरपोर्ट पर की जाएगी। दिल्ली सरकार ने भी बायोमेट्रिक सिस्टम पर काम बंद कर दिया है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि होने पर कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।
वहीं, छूने से संक्रमण फैलने की संभावना पर शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है, अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है तो हाथ मिलाने के बजाए इस आदत को फिर से अपनाने का ये उचित समय है। मोदी आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ देश में कोरोनावायरस के फैलाव से बने हालात और बचाव के उपायों पर चर्चा करेंगे।
भारतीय सेना ने मिलिट्री अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 1500 जवानों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) फैसिलिटी तैयार की जाएगी। वहीं, केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में कर्मचारियों के 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटैंडेंस पर रोक लगा दी गई है। सभी कर्मचारी अब रजिस्टर में अटैंडेंस लगाएंगे।
यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कैंपस में बड़ी सभा करने से बचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वायरस प्रभावित देशों में 28 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों छात्रों-कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) करने की सलाह भी दी है।