जनजीवन ब्यूरो नई दिल्ली । कोरोना वायरस अब भारत में भी अपना कहर बरपा रहा है। 81 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है इसके बाद विभिन्न राज्यों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। कुल संक्रमित मामलों में 64 भारतीय, 16 इटली और एक कनाडा का नागरिक है। विदेश मंत्रालय के अनिल मलिक ने जानकारी दी कि भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली बस और ट्रेन सेवा को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा के चार चेक पोस्ट काम करते रहेंगे। इसके अलावा भूटान और नेपाल के नागरिकों को वीजा फ्री प्रवेश मिलता रहेगा।
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि सेना के मानेसर स्थित विशेष वार्ड में 11 मार्च को इटली से लौटे एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है। वह पिछले 14 वर्षों से इटली के एक रेस्तरां में कार्यरत था। इसके अलावा सेना की सभी भर्ती रैलियों को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। सेना के कर्मियों के लिए यात्रा केवल आवश्यक कार्यों तक ही सीमित है और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करने के लिए कहा गया है।
इन संक्रमित लोगों के परिजनों को भी ढूंढा जा रहा है। अब तक ऐसे 4000 लोगों की पहचान हुई है। इन पर निगरानी रखी जा रही है।
भारत में कोरोना वायरस के 80 से अधिक मामले सामने आने और कर्नाटक में पहली मौत के बाद से लोगों में जहां घबराहट का माहौल है वहीं विभिन्न राज्यों में युद्धस्तर पर इससे लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकारों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं, जिसमें स्कूल-कॉलेज बंद करने से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने तक के कदम उठाए गए हैं। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। आइए विस्तार से जानते हैं इन राज्यों में कोरोना से लड़ने की क्या चल रही है तैयारी.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। इस बैठक में सिनेमाघरों को भी पूरे मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। राजधानी के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और आईआईटी में भी कक्षाएं नहीं ली जाएंगी। दिल्ली सरकार ने साथ ही गलत जानकारी फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक: शादी समारोह तक पर रोक
कर्नाटक में मॉल, थियेटर, नाइट क्लब, पब और स्वीमिंग पूल पर अगले सप्ताह तक रोक लगा दी गई है। इस दौरान शादी के समारोह और समर कैम्प के आयोजन की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। यह भारत में कोरोना से मौत का पहला मामला है।
बिहार: नीतीश की हाई लेवल मीटिंग
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में 31 मार्च तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जारी रहेंगी। मिड डे मील का पैसा डीएनटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर होंगे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद होंगे। राज्य में सभी सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे। बड़े हॉल की बुकिंग 31 मार्च तक नहीं होगी। बिहार में अब तक अभी तक 142 लोग संदिग्ध पाए गए, जिसमें से 73 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए अस्पताल में ICU और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है।
मध्य प्रदेश: स्कूल कॉलेज बंद, पर बोर्ड परीक्षा जारी
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मध्य प्रदेश सरकार लोगों को समूह में एकत्रित होने से रोक रही है। इस कोशिश के तहत मध्य प्रदेश में सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि 5वीं से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षाओं का योजना पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार होगा। इसके अतिरिक्त 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर रोक नहीं रहेगी।
उत्तर प्रदेश: हर जिले में आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस का प्रसार यूपी के कई शहरों में हो चुका है और मौजूदा हालात को देखते हुए योगी सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है। 20 मार्च को स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला किया जाएगा। हालांकि, राज्य सरकार ने अभी इसे महामारी घोषित नहीं किया है। घनी आबादी वाले राज्य यूपी में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं। 10 का इलाज दिल्ली और एक का लखनऊ में चल रहा है। यहां 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ रिजर्व्ड है। इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है। योगी सरकार ने हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला किया है।
महाराष्ट्रः आपदा कानून लागू
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी घोषित कर दी गई है। जिम, फिल्म थिएटर और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लोगों को समूहों में एकत्र होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 17 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर और ठाणे में जिम, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल बंद करने की घोषणा की है।
हरियाणा: 5 जिलों में शिक्षण संस्थान बंद
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी से सटे राज्य के पांच जिलों में सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। दिल्ली से सटे सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। राज्य के अन्य बाकी जिलों में स्कूल पहले की तरह ही संचालित रहेंगे।
ओडिशा: 200 करोड़ का पैकेज जारी
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट, 2005 के तहत कोरोना वायरस को ओडिशा में आपदा घोषित कर दिया है। इस आपदा से निपटने के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वहीं, शिक्षण संस्थानों और सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पटनायक ने बयान जारी कर कहा, ‘हम ऐसे खतरे का सामना कर रहे हैं जो विकसित व विकासशील देशों, और लोकतांत्रिक व गैरलोकतांत्रिक देशों में फर्क नहीं कर रहा है। गरीब और अमीर समाज भी समान रूप से प्रभावित हैं।’ उन्होंने राज्यवासियों से इस मुश्किल घड़ी में जिम्मेदार निवासी की तरह भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब इसको लेकर कोई वेक्सिन और इलाज मौजूद नहीं है तो हमारी सामूहिक जिम्मेदारी ही एकमात्र उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर: स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी पर रोक
जम्मू-कश्मीर में भी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी खेल व कोचिंग ऐक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई है। स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स सभी स्पोर्ट्स या कोचिंग ऐक्टिविटी अगले आदेश तक सस्पेंड की जाती है जो 13 मार्च से प्रभावी होगी।’
केरल में विधानसभा स्थगित
केरल में विधानसभा को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही 8 अप्रैल तक जारी रहनी थी। केरल में 17 मामले सामने आए हैं। इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने करीब 900 लोगों को निगरानी में रखा है। प्रशासन ने उन स्थानों की पहचान करने के बाद यह कदम उठाया है जहां रन्नी के एक परिवार के तीन सदस्य गए थे। ये लोग कोरोना वायरस से प्रभावित इटली से पिछले महीने केरल लौटे थे। ये कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
छत्तीसगढ़: जिम, स्वीमिंग पूल बंद
छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेज पर तो पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन शहरी इलाके के सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, जिम, स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क और आगनवाड़ी को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 50 लोगों की जांच की गई है लेकिन किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
सैनिक करेंगे सिर्फ ड्यूटी संबंधित यात्रा
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए भारतीय सेना भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। थल सेना ने फिलहाल एक महीने के लिए सभी भर्ती रैलियां रोकने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त आर्मी ने कर्मिचारियों की गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगा दी है। वह सिर्फ ड्यूटी से जुड़ी यात्रा ही कर पाएंगे। उनसे कहा गया है कि वे विडियो कॉन्फ्रेंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। बता दें कि आर्मी के मानेसर आइसोलेशन फेसिलिटी में इटली से आए एक यात्री में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।