जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । महाराष्ट्र में 59 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। वहीं, कोच्चि से दुबई जा रही फ्लाइट में एक ब्रिटिश यात्री भी संक्रमित पाया गया है। अब भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 107 हो गई है इसमें विदेशी भी शामिल हैं। इसी बीच ईरान में फंसे 234 भारतीय और इटली में फंसे 218 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है।
मिजोरम में 117 लोगों को घरों में अलग रखा गया
मिजोरम में 117 लोगों को कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने के बाद उनके घरों में अलग रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक एफ लल्लीयानलिरा ने कहा, हालांकि मिजोरम में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियाती तौर पर 117 लोगों को उनके घरों में अलग रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी हम सतर्क हैं।’
भारत में 107 हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या
परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 107 हो गई है। यह डेटा 15 मार्च को दोपहर 12 बजे तक का है। इसमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
बिहार में वैकल्पिक दिनों में काम करेंगे राज्य कर्मचारी
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना वायरस की वजह से सभी विभाग प्रमुखों (स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर) को आदेश जारी कर कहा है कि वो राज्य के वर्ग सी और वर्ग डी कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक दिनों में काम की शिफ्ट तय करें।
फरवरी में कोयला आयात 14 प्रतिशत घटा
कोरोना वायरस की मार से देश का कोयले का आयात भी प्रभावित हुआ है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में कोयले का आयात 14.1 प्रतिशत घटकर 1.70 करोड़ टन पर आ गया। एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। फरवरी, 2019 में देश का कोयला आयात 1.98 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयला और इस्पात पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है।
कोच्चि से दुबई जाने वाले 289 यात्रियों वाले विमान में ब्रिटिश पर्यटक संक्रमित
कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले एक विमान के कम से कम 289 यात्रियों को रविवार को उड़ान भरने से कुछ देर पहले उतार लिया गया। यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था। वो अधिकारियों को सूचित किए बगैर फ्लाइट में सवार हो गया। कल उसके जांच नमूने लिए गए थे। जब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि हवाईअड्डे पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है।
महाराष्ट्र में 59 वर्षीय महिला संक्रमित
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 59 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। अधिकारी ने कहा, ‘महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। वह रूस और कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी। उसे औरंगाबाद में धूत अस्पताल में पृथक रखा गया है।’
इटली में फंसे 218 भारतीय स्वदेश पहुंचे
कोरोना वायरस से प्रभावित इटली में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे। सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।’
आंध्र प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित
आंध्र प्रदेश के चुनाव आयुक्त एन रमेश कुमार ने कहा कि हमने कोरोना वायरस प्रसार के मद्देनजर स्थानीय निकाय चुनावों को छह सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। वायरस के कम होने के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
अस्पतालों- मेडिकल कॉलेजों को अलग वार्ड बनाने के लिए एडवायजरी जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार ने नागरिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को अलग वार्ड स्थापित करने के लिए एक एडवायजरी जारी की है। हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो 12 राज्यों में फैल गया है।
दिल्ली में कोरोना के पहले मरीज को छुट्टी
सफदरजंग अस्पताल से शनिवार को एक साथ छह कोरोना ग्रस्त मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इनमें कोरोना का पहला मरीज मयूर विहार निवासी, एक नोएडा निवासी और आगरा के चार मरीज शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार ये स्वस्थ हैं, लेकिन इन्हें फिलहाल घर पर आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी है।
भारत में 93 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। जबकि देश में इस जानलेवा वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
करतारपुर साहिब की यात्रा अस्थाई तौर पर निलंबित
कोरोनावायरस की वजह से गृह मंत्रालय ने एहतियातन कदम उठाते हुए करतारपुर साहिब की यात्रा अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी है। यात्रा 16 मार्च सुबह 12 बजे से अगले आदेश आने तक निलंबित रहेगी।
जागरुक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक जनजागृति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा। पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पूनिया ने शनिवार को एक बैठक में पार्टी के नेताओं से कोरोना वायरस को लेकर एक जनजागरण मुहिम चलाने को कहा है।
बंगलूरू में चार पत्रकारों को उनके घर में पृथक रखा गया
कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि दो समाचार चैनलों के चार पत्रकारों को कलबुर्गी में उनके घरों में पृथक रखा गया है। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि ये पत्रकार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरने वाले व्यक्ति के रिश्तेदारों के संपर्क में आए थे। जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट
कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट आई है। मुंबई में ब्लू स्टार हवाई यात्रा सेवाओं के निदेशक माधव ओजा ने कहा कि हमने जनवरी के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस का नकारात्मक प्रभाव देखना शुरू किया जब ग्राहकों ने चीन के लिए उड़ान बुकिंग रद्द करना शुरू कर दिया। फरवरी में, हमने 2019 की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में लगभग 35 फीसदी गिरावट देखी। मार्च के पहले सप्ताह में 50 फीसदी की कमी देखी और घरेलू उड़ान बुकिंग में गिरावट भी शुरू हुई। मार्च के दूसरे सप्ताह में, हमने अंतरराष्ट्रीय उड़ान बुकिंग में 75 फीसदी की कमी देखी।
स्वेच्छा से देशवासियों की मदद कर रहे हैं सैनिक
भारतीय सेना का कहना है कि जैसलमेर में स्थित वेलनेस सेंटर कुशल चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में भारतीय नागरिकों को आवश्यक रूप से पृथक अवधि में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैनिक स्वेच्छा से विदेशों से लौट रहे देशवासियों को देखभाल और सहायता प्रदान कर रहे हैं।
पीएम मोदी आज सार्क देशों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कोरोना से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इसमें पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सभी देश शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस चर्चा में पीएम मोदी भारत की ओर से शिरकत करेंगे। इस दौरान क्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए साझा रणनीति बनेगी।
ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंचे: जयशंकर
कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविववार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। बता दें कि ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था। भारतीय सेना ने विदेश से लौटने वाले लोगों की जांच के लिए राजस्थान के जैसेलमेर में 1000 लोगों को रखने में सक्षम क्वारैंटाइन सेंटर बनाया है।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। उन्होंने कहा कि राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया। ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया। ईरान से भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार तड़के पहुंचा। 44 भारतीय श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शुक्रवार को ईरान से यहां पहुंचा था।