जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आज मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में मंगलवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र में सभी सरकारी कार्यालय 7 दिन तक बंद रखने का भी एलान किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी पैथोलॉजी लैब्स को कोरोना की जांच करने की अनुमति देने का फैसला किया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अभी सिर्फ सरकारी लैब को ही कोरोना वायरस की जांच करने की अनुमति है। परंतु निजी लैब को इसकी अनुमति देकर जांच के कार्य में दोगुनी तेजी लाई जा सके।
बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 15 राज्यों में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 131 हो गई है। महाराष्ट्र में 39 लोग संक्रमित हैं जोकि देश में सबसे ज्यादा है। मुंबई में लोकल ट्रेन और बसों को बंद करने पर विचार किया जा सकता है, इसके अलावा एएसआई ने कई स्मारक-म्यूजियम बंद कर दिए हैं। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने भी खुद को क्वारेंटाइन कर लिया।
महाराष्ट्र में सभी सरकारी कार्यालय 7 दिन तक बंद
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र में सभी सरकारी कार्यालय सात दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। लेकिन, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया है। वहीं, कारपोरेट सेक्टर ने सुबह ही अपने दफ्तर शत-प्रतिशत बंद रखने के साथ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है। कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस बारे में सरकार को भी सूचित किया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को क्वारेंटाइन किया
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान के अस्पताल में बाद में कोरोना वायरस का मामला आया, उसका दौरा करने के बाद मैं घर में ही पृथक रूप से रह रहा हूं, जांच में मुझमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
भारत स्टेज 2 में: आईसीएमआर
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा, हम जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं, स्टेज 3 में नहीं हैं। आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर अपने लैब बढ़ाने का काम कर रहा है। आज आईसीएमआर सिस्टम में कुल 72 लैब हैं।
सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने के आदेश
एक आधिकारिक आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर सभी मंत्रालयों से सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर नियमित रूप से आगंतुकों के आने और अस्थायी पास जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। मंत्रालयों से सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश को अधिकतम सीमा तक हतोत्साहित करने को कहा गया है। सरकारी इमारतों में स्थित सभी जिम, मनोरंजन केंद्रों, शिशु केंद्रों को बंद करने को कहा गया है।
एएसआई ने बंद किए स्मारक-म्यूजियम
आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने सभी स्मारकों, साइटों और म्यूजियमों को बंद करने का फैसला लिया है। इससे पहले सिर्फ टिकटों पर पाबंदी लगी थी।
रेलवे के तीन कर्मचारियों को किया क्वारेंटाइन
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे ओडिशा के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आए रेलवे के तीन कर्मचारियों को मंगलवार को सेल्फ क्वारेंटाइन (स्वेच्छा से पृथक) में भेज दिया गया है। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि यह शख्स अपनी यात्रा के दौरान करीब 129 लोगों के संपर्क में आया था।
तमिलनाडु में पर्यटक स्थलों को किया गया बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर तमिलनाडु में महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। नीलगिरी जिले में अधिकारियों ने ऊटी सहित सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है। होटलों व रिसॉर्ट में ठहरे पर्यटकों को शहर छोड़कर जाने के लिए 24 घंटे तक का वक्त दिया है।
राजस्थान में 50 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक जगहों पर जमा होने पर प्रतिबंध
राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए सार्वजनिक जगहों पर 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन और बस बंद करने पर हो सकता है विचार
महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट मीटिंग में लोकल ट्रेन और बस बंद करने पर विचार कर सकती है। ट्रेन और बस बंद होने से मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में अभी तक कोरोना के 39 मामले सामने आ चुके हैं जोकि देश में सबसे ज्यादा हैं।
संक्रमित का इलाज करने वाला डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में
कलबुर्गी में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का इलाज करने वाला डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इस संख्या में एक मृतक भी शामिल है। कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने कहा कि 63 वर्षीय डॉक्टर को परिवार के सदस्यों के साथ ही घर में पृथक रखा गया है और उन्हें विशेष पृथक वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है।
लद्दाख में तीन नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि
लद्दाख के आयुक्त सचिव रिग्जिन सैम्फियल ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के तीन और पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। लेह से दो, कारगिल जिले से एक, और लद्दाख से तीन, अब कुल छह मामले हो गए हैं। वहीं, देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 131 हो गई है।
ओलंपिक प्रशिक्षण पा रहे एथलीटों के अलावा सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण पा रहे एथलीटों के शिविरों को छोड़ शेष सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित होंगे।
पीएम मोदी ने चिकित्सा कर्मियों और मीडिया के योगदान की सराहना की
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में डाक्टरों और नर्सो सहित चिकित्सा कर्मियों की भूमिका तथा जागरुकता फैलाने के लिए मीडिया की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सभी से सतर्क रहने को कहा। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह बात कही। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र की अवधि कम नहीं की जाएगी और यह पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार तीन अप्रैल तक चलेगा। जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की ।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने खुद को किया पृथक
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 14 मार्च को त्रिवेंद्रम में एक चिकित्सा संस्थान में हुई बैठक में भाग लेने के बाद खुद को अपने घर में पृथक कर लिया है। स्पेन से लौटे एक डॉक्टर की 15 मार्च को कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। डॉक्टर ने बैठक में भाग लिया था। हालांकि, वी मुरलीधरन रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत
कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत की पुष्टि हो गई है। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के कोविड-19 मरीज की मौत हो गई है।
अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलयेशिया से भारत आने पर रोक
भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलयेशिया के यात्रियों पर 31 मार्च तक भारत की यात्रा पर रोक लगा दी है।
नोएडा में दो व्यक्ति कोरोनोवायरस संक्रमित
गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा कि नोएडा में दो व्यक्ति कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 का रहने वाला है। दोनों फ्रांस से वापस आए थे। दोनों को अस्पताल में पृथक रखा गया है।
ताजमहल और लाल किला समेत सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद
देश में सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद रहेंगी। इसमें ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनर समेत केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
कर्नाटक में दो और व्यक्ति संक्रमित
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 19 हो गई है। मरीजों में ब्रिटेन की यात्रा करने वाली 20 वर्षीय युवती और 60 साल का व्यक्ति शामिल हैं। दोनों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
देशभर में स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि 31 मार्च तक बंद
सरकार ने जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा, सामाजिक दूरी कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है। कर्मचारियों को घर से ही काम करने की छूट दी जानी चाहिए। साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम से कम हो।
सिद्धिविनायक, महाकाल मंदिर में नो एंट्री
मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर को अगले नोटिस के लिए बंद कर दिया गया है। प्रबंधन के मुताबिक, सोमवार शाम सात बजे से मंदिर को बंद कर दिया गया। मंदिर कब खुलेगा, इसके बारे में सूचना बाद में दी जाएगी। इस बीच, उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के भस्म आरती में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी गई है।
नासिक में धारा 144 लगायी गई, दो और संदिग्ध अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया। वहीं इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है।