जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। आज नोएडा में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि कर्नाटक में दो और तेलंगाना में एक नया मामला सामने आया है। एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद कर दी गई है। वहीं, 276 भारतीय दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच जर्मनी से लौटे चार संदिग्ध यात्रियों को पालघर में ट्रेन से उतारा गया।
रेलवे अधिकारी ने आज बताया कि हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइन’ का ठप्पा लगे जर्मनी से लौटे चार यात्रियों के पालघर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने पर साथी यात्रियों ने सचेत किया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जर्मनी से आए कोरोना वायरस संदिग्ध चार यात्री सूरत जा रहे थे लेकिन उन्हें पालघर में गरीब रथ से उतार लिया गया। उनके हाथ में होम क्वारेंटाइन (घर पर पृथक) लिखा हुआ था।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्रालय ने कहा कि 276 भारतीय विदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में 5, और हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में 1-1 शामिल हैं।
उत्तर रेलवे ने कहा, दिल्ली सराय रोहिल्ला से पठानकोट(18 से 30 मार्च), नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट (मार्च 20 से मार्च 29), जबलपुर-अटारी (मार्च 21 से 1 अप्रैल) रद्द ही रहेगी क्योंकि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है।
भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है-
कोरोना की दवा बनाने के लिए स्वीकृति दी
स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रोश डायग्नोस्टिक्स नाम की एक निजी कंपनी को कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए परीक्षणों करने की खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) की आपातकालीन स्वीकृति दे दी गई है। भारतीय नियामक ने उसे मंगलवार को कोरोना के डायग्नोस्टिक टेस्ट करने का लाइसेंस दिया है।
मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने यह भी बताया कि बायोमार्क्स डायग्नोस्टिक्स नाम की एक अन्य निजी कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से भी संपर्क किया है। अधिकारियों की मंजूरी मिलने में सात दिन लगेंगे। एक बार अनुमोदित होने के बाद वह कोविड19 की पुष्टिकरण वाले परीक्षण कर सकेगी।
तेलंगाना में एक व्यक्ति संक्रमित
तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में आज कोविड-19 के छठे पॉजिटिव मामले की पुष्टि की गई है। संक्रमित मरीज ब्रिटेन की यात्रा से वापस लौटा था। उसे एक सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
पंजाब में जेल से रिहा हो सकते हैं 5800 कैदी
पंजाब जेल मंत्री एसएस रंधावा ने कहा है कि मैंने पंजाब सरकार को कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है, 2800 जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए जेलों में बंद हैं और 3000 अपराधी जो छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे। अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। चिंताएं हैं कि इन कैदियों की रिहाई के बाद अपराध दर बढ़ सकती है। राज्य के डीजीपी और एडीजीपी (जेल) ने एसपी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, हम निवारक उपाय के रूप में जेलों को साफ कर रहे हैं।
कर्नाटक में दो नए मामलों की पुष्टि
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 13 हो गई है। बंगलूरू के रहने वाले 56 साल के पुरुष छह मार्च को अमेरिका से लौटे थे। वहीं, 25 साल की महिला स्पेन से लौटी है।
आज से वैष्णो देवी यात्रा बंद, अंतरराज्यीय बसों पर भी प्रतिबंध
जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर भी आज से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नोएडा में एक और व्यक्ति संक्रमित, चार हुई संख्या
नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इंडोनेशिया की यात्रा से आने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। नोएडा में कोरोनावायरस का यह चौथा सकारात्मक मामला है।
भारतीय सेना ने सभी सेवा चयन बोर्ड के बैचों को स्थगित किया
भारतीय सेना ने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर 20 मार्च से शुरू होने वाले सभी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के बैचों को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।
कोरोना संक्रमित जवान के सहयोगियों को एकांतवास में रखा गया
लद्दाख में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए सेना के जवान के साथियों को एकातवांस में रखा गया है। सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने लद्दाख स्काउट्स के सभी सैनिकों और पॉटिव जवान के सहयोगियों को एकांतवास में रखा है। वहीं, उनकी पत्नी, बहन सहित अन्य परिजनों को भी एकांतवास में रखा गया है।
सबकुछ सरकार पर नहीं छोड़ सकते: सुप्रीम कोर्ट
कोरोना वायरस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सबकुछ सरकार पर नहीं छोड़ सकते। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा, ये महामरी हर 100 साल में आती है। कलयुग में वायरस से हम फाइट नहीं कर सकते। आप सभी हथियारों को तैयार कर सकते हैं। लेकिन, आप इस वायरस से नहीं लड़ सकते। हमें अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा।
लखनऊ में मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह मेडिसिन विभाग में तैनात थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है।
बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
उच्चतम न्यायालय ने स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं होने पर स्वत: संज्ञान लिया है। शीर्ष न्यायालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर पूछा कि स्कूल बंद किए जाने पर बच्चों को मध्याह्न भोजन कैसे उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना वायरस को रोकने के लिए शहरों में सबकुछ बंद किया जाए: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए विभिन्न शहरों में सबकुछ बंद किया जाए और दूसरे सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह मांग भी की कि सरकार गरीबों की मदद के लिए कदमों की घोषणा करे। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘कई नगरों और शहरों में अब पूरी तरह बंद किए जाने की घोषणा का समय है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
भाजपा एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन नहीं करेगी
भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भाजपा एक महीने तक कोई प्रदर्शन या आंदोलन नहीं करेगी। अगर हमें कोई जानकारी देने होगी तो पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञापन के रूप में इसे जारी करेंगे। भाजपा की सभी इकाइयों से कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता फैलाने के साथ साथ इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
देश में 147 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें 122 भारतीय हैं और 25 विदेशी शामिल हैं। 14 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 5700 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है। ये आंकड़े बुधवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
भाजपा सांसद सुरेश प्रभु ने खुद को किया अलग
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने आवास पर खुद को 14 दिनों के लिए एकांतवास (क्वारांटाइन) में रख लिया है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है इसके बावजूद एहतियातन उन्होंने यह कदम उठाया है। वह 10 मार्च को सऊदी अरब में शेरपास बैठक में हिस्सा लेकर लौटे हैं।।
पुणे में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित
पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने कहा, पुणे में एक और शख्स कोरोना वायरस की चपेट में पाया गया है। शख्स फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा करके आया है। पुणे में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 और महाराष्ट्र में 42 हो गई है।
सेना का जवान कोरोना संक्रमित
लद्दाख में तैनात भारतीय सेना का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी। सेना में कोरोना संक्रमण का यह पहला पॉजिटिव मामला है। सेना के सूत्रों ने बताया कि लद्दाख स्काउट के 34 वर्षीय जवान के पिता ईरान गए थे और 27 फरवरी को वापस लौटे थे। उसके पिता को 29 फरवरी से पृथक रखा गया था और उनकी कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई थी।