जनजीवन ब्यूरो / भोपाल । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने अपने बागी विधायकों को मनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। विधायकों की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने तीन नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने चाचौड़ा, नागदा और मैहर को नए जिले बनाने पर मुहर लगा दी। इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में अब 55 जिले हो जाएंगे।
बता दें कि बागी विधायक काफी समय से नए जिले बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं, भाजपा से खफा चल रहे विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय मैहर (सतना) को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। वह कई बार कह चुके हैं कि जो उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वे उसके साथ रहेंगे।
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी चाचौड़ा (गुना) को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे थे। वह भी कई बार अपनी ही सरकार को इस मुद़्दे को लेकर घेर चुके हैं। नागदा (उज्जैन) को भी जिला बनाकर सीएम कमलनाथ ने विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की नाराजगी दूर की है।