जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजग घटक दलों के बीच रुठने मनान का दौर जारी है। एक को मनाया जात है तो दूसरा रूठ जाता है। पहले लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान नाराज चल रहे थे तो अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी। घटक दलों के नेताओं को मनाने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक सिलसिला जारी है।
शनिवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मांझी ने मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। लेकिन बात नहीं बनी। शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी सहमति नहीं बनी है। रविवार सुबह एक बार फिर अमित शाह से उनकी मुलाकात होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे कल दोपहर बारह बजे दिल्ली से बिहार के लिये रवाना हो जायेंगे। उधर, अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कोई नाराज नहीं है, सब कुछ ठीक-ठाक है। समय आने पर सब ठीक हो जायेगा।
यही कारण है कि आज भाजपा सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं कर सकी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान करते।
भाजपा नेता अश्विनी चौबे दलील देते हैं कि सब ठीक है और कहीं कोई नाराज नहीं है। जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से उनकी पार्टी को 15 सीटें दिये जाने की बात की जा रही है। जबकि रामविलास पासवान ने मांझी के 9 उम्मीदवारों पर ऐतराज जताया, जिससे विवाद पैदा हो गया.
जीतनराम मांझी को मनाने के लिए दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा, लेकिन अंतिम रुप से इस मामले पर सहमति नहीं बन पाई। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव व धर्मेंद्र प्रधान भी उनको मनाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद दोनों प्रमुख नेताओं के साथ मांझी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे थे।