जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 918 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी कर बताया कि इन 918 संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें से 80 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 19 लोगों की मौत हो गई है।
पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट…
पीएम-केयर्स फंड में 51 करोड़ का योगदान देगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीएम-केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस कोष का गठन किया है। लोग बड़े पैमाने पर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं।
कश्मीर में 11 मामले एक ही धार्मिक समूह से
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इनमें 21 कश्मीर और पांच जम्मू संभाग से है। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव-योजना रोहित कंसल ने बताया कि कश्मीर में 11 मामले तो एक ही धार्मिक समूह से जुड़े हैं। जबकि अन्य छह दूसरे समूह से। ये दोनों समूह सऊदी अरब से लौटे थे।
महाराष्ट्र में 200 के करीब पहुंच रहा आंकड़ा
महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 181 तक पहुंच गई है। शनिवार को एक ही दिन 28 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 26 मरीजों ठीक होकर घर जा चुके हैं।
आनंद विहार टर्मिनल पर भारी भीड़
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग पैदल ही चले आ रहे हैं।
संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 की तरफ बढ़ा
अमित शाह ने ली उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मौजूदा स्थिति से निपटने पर चर्चा हुई।
महाराष्ट्र में 85 वर्षीय डॉक्टर की कोरोना से मौत
मुंबई में शुक्रवार को 85 वर्षीय जिस डॉक्टर की मौत हुई थी, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, महाराष्ट्र में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब छह हो गई। इनमें से चार मुंबई से थे।
अपने अस्पतालों को तैयार कर रही एनटीपीसी
सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड अपने अस्पतालों को तैयार कर रही है। उसके 45 अस्पतालों में पहले ही संक्रमित लोगों के अलग इलाज की सुविधा तैयार की जा चुकी है तथा कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में उपकरण खरीदे जा चुके हैं। इन अस्पतालों में सभी सुविधाओं के साथ आइसोलेशन के लिये 121 बिस्तर तैयार किए जा चुके हैं।
केरल में 6 नए मामले आए
केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने शनिवार को बताया कि राज्य में छह नए मामले आए हैं। इनमें से दो तिरुवनंतपुरम और 1—1 कोल्लम, मल्लापुरम, कासरगोड और पल्लकड़ के हैं। राज्य में कुल 165 मामले आ चुके हैं।
रतन टाटा देंगे 500 करोड़ की मदद
टाटा ट्रस्ट ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद करने की प्रतिबद्धता जताई है। चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए आपात संसाधनों को तैयार किया जाएगा।
ग्राम पंचायतें खरीद सकेंगी दवा व खाना
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्राम पंचायतों को भी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए दवा व खाना खरीदने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर रोज 5000 से 50 हजार रुपये तक खर्च करने की अनुमति होगी। इसके अलावा निकाय संस्थाओं को भी दवा खरीदने की अनुमति दी गई है।
पंजाब में एक भी नया मामला नहीं
पंजाब से अच्छी खबर यह है कि शनिवार को एक राज्य में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू स्थापित कर दिए गए हैं। जरूरत को देखते हुए 50 नए वेंटिलेटर भी खरीद लिए गए हैं।