अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM CARE FUND में दान करने वालों में गौतम अडाणी भी शामिल हो गए हैं। janjivan.com पर इससे संबंधित खबरें भी चली थी। गौतम अडाणी ने ट्वीट कर 100 करोड़ रुपए PM CARE FUND में दान करने की घोषणा की है। टाटा कंपनी से लेकर फिल्म एक्टर अक्षय कुमार तक काफी राशि दान कर चुके हैं। अब फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन के मदद का इंतजार किया जा रहा है।
ADANI FOUNDATION is humbled to contribute Rs. 100 Cr to the #PMcaresfund in this hour of India’s battle against #COVID19. ADANI GROUP will further contribute additional resources to support the GOVERNMENTS and FELLOW CITIZENS in these testing times.
— Gautam Adani (@gautam_adani) March 29, 2020
कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों से मदद की अपील की। कोरोना वायरस से जंग में सरकार की सहायता के लिए उन्होंने पीएम-केयर्स फंड बनाए जाने का एलान किया। इसमें हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार योगदान कर सकता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि देशभर से लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर अकाउंट नंबर समेत अन्य जानकारियां दी। अंशदान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और आरटीजीएस/एनईएफटी की मदद से भी किया जा सकता है।
उन्होंने लिखा कि पीएम-केयर्स फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर शोध को प्रोत्साहित करेगा। अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।
ये हैं दान करने वाले भगवान
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट – 1,500 करोड़ रुपये
टाटा सन्स अलग से- 1000 करोड़
अनिल अग्रवाल- 100 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार – 25 करोड़ रुपए
रजनीकांत – 50 लाख रुपये
सुरेश रैना- 52 लाख रुपए
टीसीरिज के मालिक भूषण कुमार- 11 करोड़ रुपये
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा- 50 लाख
वरुण धवन- 30 लाख रुपये
साउथ के सुपर स्टार प्रभाष- 4 करोड़
पंजाबी सिंगर और कलाकार गुरु रंधावा- 20 लाख रुपये
कवि कुमार विश्वास- 5 लाख रुपये
पीएम की अपील के फौरन बाद कॉरपोरेट दिलेरी का एक सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई के लिए संयुक्त रूप से 1,500 करोड़ रुपये की घोषणा की। टाटा सन्स ने अलग से 1000 करोड़ की घोषणा की।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए 25 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हैं- इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है। हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। मैं 25 करोड़ रुपये PM-CARES Fund में दान देने की घोषणा करता हूं। जान है तो जहान है।’
अक्षय, रैना, आईएएस एसोसिएशन करेंगे अंशदान
आईएएस एसोसिएशन ने 21 लाख रुपये दान की घोषणा की है। एसोसिएशन के सभी सदस्य कम से कम एक दिन का वेतन दान में देंगे। क्रिकेटर सुरेश रैना ने 31 लाख रुपये पीएम-केयर्स जबकि 21 लाख रुपये सीएम डिजास्टर रिलीफ फंड में देने की घोषणा की।
सभी BJP सांसद देंगे एक-एक करोड़ रुपये
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी के सभी सांसद अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के फंड (एमपीलैड) से एक-एक करोड़ रुपये की राशि केंद्रीय राहत कोष में देंगे। इसके अलावा, सभी भाजपा सांसद और विधायक अपने एक महीने का वेतन भी केंद्रीय राहत कोष को देंगे।
501 रुपये मिलने पर पीएम बोले- छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता
प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद एक शख्स ने 501 रुपये का योगदान भी दिया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता, हर एक योगदान महत्व रखता है। वहीं प्रधानमंत्री ने एक छात्र द्वारा दिए गए 1000 रुपये के योगदान के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर रहा है।