जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली. । भारतीय सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना के दो व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इससे पहले श्रीनगर में एक जवान के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी गलत थी। दो कोरोना से संक्रमितों में एक कर्नल शामिल हैं, जो कोलकाता में एक डॉक्टर हैं, जबकि दूसरा देहरादून में एक जेसीओ हैं।
रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। covid19india.org वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1127 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी राज्य की बॉर्डर या हाईवे पर लोगों की आवाजाही न हो। इसमें चूक हुई, तो संबंधित जिले के डीएम और एसएसपी जिम्मेदार होंगे। राज्यों से कहा गया है कि राज्य आपदा कोष से बॉर्डर पर ही मजदूरों के लिए खाने-पीने और 14 दिन के क्वारैंटाइन का इंतजाम किया जाए। केंद्र सरकार के मंत्री समूह की बैठक में खाना, दवाइयां और ऊर्जा उत्पाद जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई को चालू रखने का फैसला किया गया है।
लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर और ऐसे ही कामगार हजारों की तादाद में मुंबई, जयपुर, सूरत जैसी जगहों से अपने-अपने राज्यों की ओर जा रहे हैं। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे मजदूरों का मूवमेंट रोका जाए। इन लोगों को सीमाओं पर ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाए और राज्य अपनी तरफ से इन लोगों के खाने-पीने का इंतजाम करें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निवास पर हुई मंत्री समूह की बैठक में लॉकडाउन के दौरान सफर करने वाले प्रवासियों को रहने के लिए अस्थाई आवास देने का फैसला किया गया। इस बीच, सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वे अपने वर्कर्स की सैलरी ना काटें और वक्त पर उन्हें पैसा दें। राज्यों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी किराएदार से मकान मालिक एक महीने तक किराया ना मांगे, ताकि वे वहीं बने रहें।
स्वास्थ्य मंत्रालय: मरने वालों को दूसरी बीमारियां भी थीं
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लव अग्रवाल ने कहा- बीते 24 घंटे में 6 मौतें हुई। देश में अब तक 25 लोगों की कोरोना से जान गई है। मरने वाले कुछ लोगों को पहले से डायबिटीज, किडनी और ब्लडप्रेशर से जुड़ी समस्याएं थीं। हम विदेशों से भी मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई ले रहे हैं। इसके अलावा अस्पतालों में हेल्थ फैसिलिटी को अपग्रेड किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने पर बल दिया है।
आईसीएमआर: लॉकडाउन से गंभीर स्थिति टल सकती है
आईसीएमआर ने कहा- देशभर में 113 लैब में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है। 47 प्राइवेट लैब को भी जांच की मंजूरी दी गई है। ओडिशा में वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग मशीन भी कुछ दिन में मिल जाएगी। संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पीक सिचुएशन अभी आना बाकी है। अगर लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करेंगे, तो शायद ज्यादा गंभीर स्थिति से बच जाएं।
अखबार और जरूरी चीजों का परिवहन जारी रहे
इस बीच, केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अखबार की सप्लाई प्रभावित न हो। सरकार ने इसे प्रिंट मीडिया के तहत जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में शामिल किया है। अजय भल्ला की तरफ से लिखी इस चिठ्ठी में जरूरी और गैर जरूरी का भेद किए बगैर सभी तरह के माल की ढुलाई की इजाजत देने की बात भी कही गई है।
देश के 15 राज्यों का हाल
- तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 50: स्वास्थ्य मंत्री डॉ सी. विजयभास्कर ने बताया- इरोड से कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये सभी आईआरटी पेरुंदुरई में इलाज करा रहे थाई नागरिकों के संपर्क में आए थे। उनके संपर्कों के ट्रेसिंग के जरिए इन मरीजों की पहचान की गई। सभी रोगियों को उपचार के लिए अलग रखा गया है।
- कर्नाटक; कुल संक्रमित- 83: स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कल शाम 5 से आज 2 बजे तक 7 नए मामलों की पुष्टि हुई। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 83 हो गई है। इनमें से 5 ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 3 मरीजों की मौत हुई है।
- केरल; कुल संक्रमित- 202: केरल में 20 नए मामले सामने आए। इनमें से 18 ने विदेश यात्रा की थी, जबकि 2 लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है। इनमें से 181 एक्टिव केस हैं। इलाज के बाद 4 लोगों में संक्रमण निगेटिव हो गया है।
- महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 193: राज्य में आज 7 मामले सामने आए। यहां सबसे ज्यादा 71 संक्रमित मुंबई में हैं। इसके बाद पुणे में 29, सांगली में 25 और नागपुर में 10 मरीज हैं। पिंपरी-चिंचवड़ के नगरीय निकाय आयुक्त श्रवण हार्डिकर का कहना है कि पुणे में 5 मरीजों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उनकी रविवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। महाराष्ट्र में शनिवार को 30 नए मामले सामने आए थे।
- मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 39: राज्य में रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि, शनिवार रात 5 नए मामले सामने आए। 4 मरीज इंदौर में और एक उज्जैन में मिला। इंदौर में संक्रमित मिले चारों मरीज पुरुष हैं और उनकी उम्र 48 साल, 40 साल, 38 साल और 21 साल है। वहीं, उज्जैन में 17 साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कोई भी हाल के दिनों में विदेश यात्रा पर नहीं गया था। अब इंदौर में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव हैं। इसके बाद जबलपुर में 8, उज्जैन में 4, भोपाल में 3, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है।
- राजस्थान; कुल संक्रमित- 56: राज्य में रविवार को संक्रमण के 2 मामले सामने आए। भीलवाड़ा में 53 साल की महिला और झुंझुनूं में 21 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया। युवक 18 मार्च को फिलीपींस से लौटा था। 26 मार्च को उसे बीमारी के लक्षण दिखाई दिए। राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित हैं।
- उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 69: यहां गौतम बुद्ध नगर में रविवार को 4 नए मामले सामने आए। इस जिले में सबसे ज्यादा 29 मरीज हैं। जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने बताया है कि यहां एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है। उसकी कंपनी के 13 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर से मजदूरों को निकालने के लिए उप्र सरकार ने वाहन तो चलाए, लेकिन भीड़ रोकने के इंतजाम नहीं हैं। गाजियाबाद से अपने गांव के लिए पैदल निकला एक परिवार।
- बिहार; कुल संक्रमित- 11: यहां रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राज्य में बीते कुछ घंटों में 469 संदिग्धों को निगरानी में लिया गया है। शनिवार तक संदिग्धों की संख्या 1907 थी जो अब बढ़कर 2376 हो गई है। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के दो नए केस सामने आए थे। 11 संक्रमितों में से 10 का इलाज चल रहा है। जबकि 38 साल के मरीज की पटना में 21 मार्च को मौत हो गई थी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य में काम करने आए प्रवासियों की देखभाल करना हमारी ज़िम्मेदारी है, हम उनका ध्यान अपने परिवार की तरह रखेंगे। 12 किलो राशन के साथ 500 रुपये प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान किए जाएंगे, घबराने की जरूरत नहीं है।
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में स्थापित आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण किया।
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में आज दो नए कोरोना के मामले सामने आए। दोनों विदेश (बर्मिंघम) से लौटे यात्री के संपर्क में थे। राज्य में कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है।
बिहार: मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण एक बच्चे की मौत हो गई: एसके शाही, एसकेएमसीएच के अधीक्षक….इस साल जिले में एईएस से संबंधित पहली मौत है। बता दें कि पिछले साल जिले में एईएस के कारण 140 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।