जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लॉकडान के कारण संकट से जूझ रहे बिहारी मजदूरों के लिए बिहार सरकार ने दिल्ली के कई हिस्सों में कैंप लगाकर मजदूरों के बीच खाना वितरित करवाया। सीएम नीतीश कुमार के निदेश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने दिल्ली में बिहार राज्य के मजदूरों के लिए बदरपुर के मीठापुर चौक, पुलिस चौकी के पास, गोल चक्कर पर, परशुराम मंदिर के सामने, सोनिया विहार, पालम के शास्त्री पार्क, आया नगर, किरारी के प्रेम नगर, पूर्वी दिल्ली के साउथ गणेश नगर, शकरपुर , काली मंदिर, गणेश नगर काप्लेक्स, जनता विहार, मुकुन्दपुर, बुरारी के हाउस नं. 4, गली नं. 29, बंगाली कॉलोनी, गोविन्दपुरी गली नं. 1308/2, न्यू दिल्ली-110019 में दोपहर का भोजन 12 बजे से 2 बजे और रात्रि भोजन संध्या 7 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन मांटा जा रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज दोपहर के भोजन की व्यवस्था का लगभग 3,200 लोगों ने लाभ उठाया।
बिहार सरकार ने सूचना प्रदान एवं प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर-011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम न. 0612-2294204, 2294205 की व्यवस्था की है।