जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल में जमातियो द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अश्लील हरकत व पुलिसकर्मियों पर हमले करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग ना कानून को मानेंगे। ना व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्होंने जो महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वह जघन्य अपराध है। इन पर रासुका लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।
मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद की घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा, ‘कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए। गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती करो और उन्हें कानून का पालन कराना सिखाओ।’ बता दें कि गाजियाबाद के एमएमजी में भर्ती जमातियों के द्वारा लगातार अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया। ये लोग नर्सों के सामने ही बदलने के लिए कपड़े खोल देते हैं। अश्लील हरकत करने और बीड़ी-सिगरेट मांगे जाने की भी शिकायत की गई थी।
सीएम ने कहा है कि तबलीगी जमात के लोगों की चिकित्सा एवं सुरक्षा में महिला स्वास्थ्यकर्मी और महिला पुलिसकर्मी नहीं लगाई जाएंगी। केवल पुरूष कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार के जैसा मामला अगर होता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच करने गई मेडिकल टीम पर पत्थ रबाजी हुई। उनके साथ मारपीट की गई। मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। वीडियो के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बाकियों की तलाश हो रही है। कलेक्ट र साहब ने कहा कि जो हमलावर थे, उन्हेंै लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘यूपी के 23 करोड़ लोगों को हर तरह की आपदा से लड़ने और उनकी हिफाजत के लिए खुद को पूरी तरह आत्मनिर्भर करना है।’ अब तक यूपी में कोरोना से संक्रमण के 113 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर और मेरठ में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हुई।
शुरुआत से ही तबलीगी जमात के कोरोना संदिग्ध स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने की बजाय उनसे बदसलूकी कर रहे हैं। दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर थूकने और आइसोलेशन सेंटर में जानबूझकर हंगामा खड़ा करने का मामला सामने आ चुका है। वहीं, बिहार में तबलीगी जमात के लोगों की तलाश को गई टीम पर हमला भी किया गया।