जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : भारतीय रेल ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के बाद की योजना पर अभी कोई निश्चय नहीं किया गया है।इस संबंध में अगर कोई निर्णय होगा तो अधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी जायेगी।
आज ऐसी जानकारी आयी थी कि रेल मंत्रालय लॉकडाउन के बाद सेवा बहाली की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों के हवाले से यह कहा गया था कि रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा।
सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियों का समूह गठित किया है। इस बीच, रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी, उनके फेरे और बोगियों की उपलब्धता के साथ अपने सभी रेल जोनों को सेवाओं को ‘‘बहाल करने की योजना” जारी की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 24 मार्च को बंद की घोषणा करने के बाद अभूतपूर्व कदम उठाते हुए रेलवे ने 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थी।