जनजीवन ब्यूरो / बारां । श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को महावीर जयन्ती के उपलक्ष में राजकीय चिकित्सालय बारां स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया सहित 24 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती के उपलक्ष में श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म, जीओ ओर जीने दो, अहिसां, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के संदेश, सिद्वान्त एवं आदर्श आज भी प्रासंगिक है तथा भगवान महावीर के सिद्वान्तों का अनुसरण करते हुए रोगियों एवं जरूरतमंदों के लिए राजकीय चिकित्सालय, बारां में रक्त की कमी को मध्यनजर रखते हुए ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती उर्मिला जैन भाया सहित 24 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में एकत्र हुए रक्त से जिले में दुर्घटनाओं, बीमारियों, थेलेसेमिया पीड़ित आदि जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा।
श्रीमती भाया ने बताया कि श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में कार्य किए जा रहे है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते रक्तदान करने वालो की संख्या में कमी आने के कारण जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ गई है तथा जिसके कारण जरूरतमंदों के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती भाया ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पूर्व पार्षद नरेश गोयल पैंतरा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धन कुमार मीणा, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष इरफान अंसारी, वरिष्ठ पार्षद राहुल शर्मा, विष्णु शाक्यवाल, अर्पित शर्मा, अनिल नरवाल, सूरज नरवाल, गोविन्द, अजय सुमन, राजकुमार भाया, संजय मीणा, चिंकू सोनी, बब्बल पोरवाल आदि समेत ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिहारीलाल मीणा, विनोद साहू तथा चिकित्सा स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ-साथ संकट की इस घडी जरूरतमंदों के लिए जो स्वेच्छिक रूप से रक्तदान करने जिला ब्लड बैंक में पधार रहे है ऐसे सभी रक्तवीरों को श्रीमती भाया ने धन्यवाद किया कि वे ऐसी महामारी के बावजूद अपने जीवन को दांव पर लगाकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे है।