जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न समस्याओं के समाधान की दिशा में ‘पार्लियामेंटेरियंस विद इन्नोवेटर्स फॉर इंडिया’ (पीआई इंडिया) ने संसद सदस्यों, विभिन्न संस्थाओं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने की पहल की है। इस संस्था ने एक कोविड 19 एक्शन ग्रुप का गठन किया है जिसमें देश के 14 सांसद- अगाथा संगमा, जीवीएल नरसिम्हा राव , जमयांग सेरिंग नामग्याल, कलानिधि वीरास्वामी, कार्ति चिदंबरम, लावु श्रीकृष्णा, महुआ मोइत्रा, मनीष तिवारी, प्रियंका चतुर्वेदी, डॉ. राजीव गौड़ा, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सुजीत कुमार और वरुण गांधी- शामिल हैं।
ये सांसद देश के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग राजनीतिक दलों के हैं। एक्शन ग्रुप में देश के टॉप वेंचर कैपिटल फंड्स, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च, ओमनीक्यूरिस जैसे हेल्थ व पब्लिक पॉलिसी से जुड़े संस्थान भी भागीदारी कर रहे हैं। एक्शन ग्रुप में हेल्थ और पॉलिसी से जुड़े अन्य शीर्ष विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
ये एक्शन ग्रुप देश भर में ऐसे सक्षम लोगों की टीम तैयार करेगा जो कोरोना की वजह से उत्पन्न स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, जीविका और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्यों को अंजाम दे सकें। मांगे जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों की कड़ी में पहला प्रस्ताव पब्लिक हेल्थ पर मांगा गया है। इस संबंध में कॉल फॉर सोल्यूशन 7 अप्रैल, 2020 को आरंभ किया जाएगा । एक्शन ग्रुप के सदस्य 15 अप्रैल से हर बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दो घंटे की मीटिंग करेंगे। मीटिंग में विभिन्न समस्याओं को लेकर देश भर से आए सुझावों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद इन सुझावों में सबसे प्रभावी प्रस्तावों का चयन करके उस पर काम किया जाएगा। संसद सदस्य, इन्नोवेटर्स की तरफ से खोजे गये समाधानों को अपने राज्यों और संसदीय क्षेत्रों में लागू कराने के लिए मदद करेंगे। एक्शन ग्रुप में शामिल वेंचर कैपिटल फंड्स और इंपैक्ट फंड्स इन्नोवेटर्स की तरफ से सुझाए गये समाधानों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए फंड जुटाने की दिशा में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।
हेल्थ और पब्लिक पॉलिसी से जुड़े संस्थान और विशेषज्ञ पूरी चयन प्रक्रिया का मार्गदर्शन करेंगे। ये वर्कशॉप्स आयोजित करवाएंगे। साथ ही, आम जनता और विभिन्न समूहों के लिए इंटरनेट के लिए सेमिनार आयोजित करवाने की जिम्मेदारी भी हेल्थ और पब्लिक पॉलिसी से जुड़े संस्थानों और विशेषज्ञों के पास होगी।
इन्नोवेटर्स अपने प्रस्ताव PIIndia.org पर ऑनलाइन भेज सकेंगे। इसके लिए उनको केवल एक वीडियो रिकॉर्ड करके भेजना होगा। अलग-अलग इन्नोवेटर्स की तरफ से भेजे गये प्रस्तावों में से चयन किया जाएगा। चयन किये गये प्रस्तावों को वेबसाइट पर डाला जाएगा और मीडिया के साथ भी साझा किया जाएगा।
पीआई इंडिया ने राजनीतिक दलों की विचारधाराओं और विभिन्न राज्यों की सीमाओं को तोड़ते हुए संसद सदस्यों और प्रभावशाली संस्थानों को एकजुट किया है जिससे देश की विभिन्न समस्याओं का समाधान नये तरीके से खोजा जा सके। इस से राष्ट्रव्यापी प्रयास को मज़बूत करने के लिए देशभर अन्य सांसदों को इसमें जोड़ा जाएगा | साथ ही देश विदेश की संस्थाओं व विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाएगा जो इसके तकनीकी और ज्ञानवाहक क्षमता को मज़बूत करेंगी |
समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी पीआई इंडिया के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं। अनिल एंटनी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, देश के दक्षिण और पश्चिमी राज्यों के कॉर्डिनेटर हैं। रजत सेठी नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्ट के राज्यों के कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।