जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त राष्ट् सुरक्षा परिषद के विस्तार पर चर्चा को एक साल तक बढ़ाने के भारत के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की कोशिश एक कदम आगे बढ़ गई है.
संयुक्त राष्ट्र के करीब 200 सदस्य राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग पर चर्चा की मांग वाले प्रस्ताव पर एक साल तक चर्चा करने के लिए राजी हो गए हैं.
अगर चर्चा के बाद स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर सहमति बन जाती है, तो मौजूदा 5 स्थायी सदस्य देशों वाली संख्या में कुछ और देश जुड़े सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रस्ताव पास होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी कामयाबी है . मोदी अपने विदेशी दौरों पर सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की मांग का मुद्दा उठाते रहे हैं.
मौजूदा समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस ही शामिल हैं.