जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्लीपटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा और सहयोगी दलों की सूची जारी हो सकती है। सीट बंटवारे के बाद राजग की असली परीक्षा विधानसभा क्षेत्रों को लेकर सामने आएगी। सीट बंटवारे का एलान कर दिये जाने के साथ ही पटना स्थित हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई और गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं, सीट बंटवारे की घोषणा के तुरंत बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने भले ही कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से हमलोग पूरी तरह से संतुष्ट है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा ने सीटों को लेकर भाजपा से अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोक जनशिक्त पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने वादे के मुताबिक सीटें नहीं दी हैं. यही नहीं, लोजपा नेता मांझी की हम को ज्यादा तरजीह देने से भी खफा है.
इतना ही नहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने खबर दी है कि सीट बंटवारे के फार्मूले से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी नाराज हो गयी है. समझा जाता है कि दोनों पार्टियों को अमित शाह का वह फार्मूला नहीं सुहा रहा है कि जीतन राम मांझी के लोग उनकी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव लडें. संभावना है कि लोजपा व रालोसपा नये सिरे से अमित शाह से मोलभाव करें.
इससे पहले बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंच से कहा कि हम सब एक है और घटक दलों के बीच कोई तनातनी नहीं है. जबकि बंटवारे के एलान के घंटों बाद अब भी तकरार दिख रही है. गौर हो कि आज एनडीए में हुए सीट बंटवारे में लोजपा को 40 सीटें दी गई हैं. जबकि लोजपा नेताओं के मुताबिक शुरु आती दौर में उन्हें ज्यादा सीटें देने का वादा किया गया था. इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम के बढ़ते प्रभाव को भी पासवान की नाराजगी का कारण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे पर नाराज लोजपा नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करके विरोध दर्ज कराएंगे. सूत्रों के अनुसार पासवान का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. दिल्ली में मिठाई खिलाने के वक्त जितनी सीटें देने को लेकर बात कही गयी थी, सोमवार को घोषणा के वक्त उतनी सीटें नहीं दी गयी हैं.
एक ही उद्देश्य, एनडीए की जीत हो : मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट और असंतुष्ट होने की बात नहीं है. हमारा एक ही उद्देश्य है कि एनडीए की विजय हो. मांझी ने कहा कि हमने शुरु से ही सीट की कोई बात नहीं की. हमने पीएम मोदी जी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बिना शर्त समर्थन किया है.
सब एनडीए के उम्मीदवार है : पासवान
लोजपा प्रमुख ने सीट बंटवारे पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सीट की नहीं थी. जो भी बंटवारा हुआ है, सब एनडीए के उम्मीदवार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सांसद चिराग पासवान लोजपा के मुख्य प्रचारक होंगे.