अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से जिंदगी बचा रहे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान बढ़ाने के लिए लोगों से पहले थाली-घंटी बजवाई बाद में दीया जलाने की अपील की लेकिन सम्मान तो दूर अब डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है। पहले राष्ट्रीय राजधानी से दो डॉक्टर बहनों के साथ बदतमीजी व मारपीट के मामले सामने आए अब मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित एम्स के डॉक्टरों के साथ।
दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की दो डॉक्टरों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदसलूकी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों महिला डॉक्टर गुलमोहर एनक्लेव में फल खरीदने के लिए गई थीं। यहां एक शख्स ने पहले दोनों डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की और जब उन्होंने बताया कि वह सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर हैं तो उनपर छींटाकशी करने लगे। इस घटना के बाद दोनों बहनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और आरोपी को गिरफ्तार करवाया।
बता दें, इससे पहले कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हाथापाई और बदतमीजी के मामले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें तबलीगी जमात के क्वारंटाइन किए गए कई लोग डॉक्टरों के साथ बदतमीजी करते पाए गए.
ताजा घटना मध्यप्रदेश से सामने आई है। पुलिस द्वारा भोपाल एम्स की एक महिला डॉक्टर सहित दो जूनियर डॉक्टरों की बुधवार को कथित पिटाई की घटना के बाद एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। एम्स के निदेशक डॉ सरमन सिंह ने कहा घटना तब हुई जब बुधवार शाम दो जूनियर डॉक्टर एम्स में ड्यूटी के बाद परिसर में अपने आवास लौट रहे थे।
वहीं भोपाल उत्तर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सांई कृष्णा थोटा ने कहा, ‘पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद एम्स प्रबंधन से संपर्क कर संबंधित पुलिसकर्मी को ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं।’
एसपी ने बताया, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि एम्स के पास कुछ सब्जी विक्रेता जमा हैं। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस के दो सिपाही एक चार पहिया वाहन में वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर लोग यहां-वहां भागने लगे। वहीं पास में सादे कपड़े में ये दो युवा डॉक्टर खड़े मिले और पुलिसकर्मी भागती हुई भीड़ के बीच इन्हें पहचान नहीं सके। ये डॉक्टर वहां सब्जी नहीं बल्कि पास में ही दूध खरीद रहे थे। तभी इनके बीच कहासुनी हो गयी।’
उन्होंने कहा, ‘दोनों डॉक्टरों को कोई बड़ी चोट नहीं आई है और न ही कोई फैक्चर हुआ है।