जनजीवन ब्यूरो / रांची : झारखंड का एक और जिला कोरोना की चपेट में आ गया है। बिहार की सीमा से सटे कोडरमा जिला में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज गिरिडीह जिला का रहने वाला है।साथ ही दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
184 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाये गये। जो नये मामले सामने आये हैं, उनमें एक हिंदपीढ़ी का भी है। एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज हजारीबाग जिला का है, जबकि तीसरा मरीज कोडरमा जिला का है।
नए मामले के साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इसमें एक की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक जितने मामले आये हैं, उनमें एक-दो को छोड़कर सभी तबलीगी जमात की वजह से फैले हैं। हिंदपीढ़ी की मस्जिद में संक्रमित मिली मलयेशियाई महिला भी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटी थी।
झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इससे लड़ने के लिए उपलब्ध सीमित संसाधनों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन पर जल्द ही बड़ा फैसला लेगी। इससे पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा है कि वह प्रदेश के बाहर काम करने गये प्रवासी मजदूरों के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर करेगी। बड़ी संख्या में झारखंड के मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक के साथ-साथ राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ मैराथन बैठक करने के बाद यह घोषणा की। विभागीय पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये जा चुके हैं कि जल्द से जल्द एक ऐसा तंत्र विकसित करें, जिससे प्रवासी मजदूरों का सारा ब्योरा लेकर उन्हें राशि उपलब्ध करायी जा सके।