जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 986.11 अंक यानी 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ 31588.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 298.20 अंक यानी 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 9291 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफ्राटेल, सन फार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला, विप्रो और ब्रिटानिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें मीडिया, मेटल, रियल्टी, आईटी, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
आरबीआई गवर्नर ने किए एलान
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़े एलान किए। इससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ है। रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दी गई। आरबीआई ने TLTRO 2.0 की शुरुआत 50 हजार करोड़ रुपये से की है। जरूरत पड़ने पर इसे 50 हजार करोड़ से ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है। टीएलटीआरओ 2 के तहत आरबीआई ने एमएफआई और एनबीएफसी को 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का एलान किया।
रुपया 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर
भारतीय रिजर्व बैंक ने कोविड-19 महामारी से डगमगाई अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की। इससे रुपये में भी सुधार दर्ज हुआ और यह 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा सुधरी। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.59 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद अंत में 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 76.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।