जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों जमातियों पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद बबीता फोगाट पर पुलिस केस दर्ज हो चुका है। पहलवानी छोड़कर राजनीति के मैदान पर किस्मत आजमा चुकीं भाजपा नेता के खिलाफ महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई गई है। फोगाट पर सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाना का आरोप लगा है। कंगना रनौत की बहन रंगोली की तरह उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड करने की मांग यूजर्स कर रहे हैं। शुक्रवार को बबीता ने एक वीडियो जारी कर विरोधियो पर जमकर हमला बोला है। उन्होनें कहा वह जायरा वसीम नहीं और न ही वह किसी तरह की धमकियों से डरने वाली है।
बबीता फोगाट ने वीडिया में कहा, ‘जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ट्वीट पर कुछ गलत नहीं लिखा। उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। क्या तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया? क्या वे नंबर-1 पर नहीं बने हुए। तब्लीगी जमात के लोगों ने हिंदुस्तान में कोरोना नहीं फैलाया होता तो लॉकडाउन कब का खुल चुका होता और कोरोना हार गया होता। मैनें धर्म, समुदाय या किसी जाति के बारे में नही लिखा मैंने उन लोगों के बारे में लिखा जिन्होंने कोरोना फैलाया है।’
बबीता ने गुरूवार को ट्वीट करके तबलीगी जमात पर निशाना साधा था। अपने ट्वीट में उन्होंने जो हैशटेग इस्तेमाल किया था वो कुछ लोगों को नागवार गुजरा था। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनको घेरने का शुरू कर दिया वहीं दूसरी और उनके फैंस भी उनके समर्थन में आ गए थे और समर्थन जताने लगे।
कश्मीरी मूल की अदाकार जायरा वसीम ने साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था।लेकिन उन्होंने धार्मिक कठमुल्लाओं के दबाव में आकर ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था। कुछ लोगों ने इसके लिए जायरा का विरोध भी किया था।