जनजीवन ब्यूरो
पटना । सीट बंटवारे के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को मंगलवार को जोर का झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में कम सीटें मिलने खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया ।उन्होंने कहा कि मांझी को सीटों के बंटवारे में खैरात दी गयी है।
यादव ने कहा कि मांझी के राजग में सीटों के बंटवारे में मात्र 20 सीटें स्वीकार कर लेने से उन्हें बडा़ आश्चर्य हुआ । पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीटों के बंटवारे में हम के साथ ऐसा व्यवहार किये जाने से बहुत नाराज हैं।
हम के प्रवक्ता दानिश अली ने यादव के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा पार्टी मुख्यालय नहीं पहुंचा है।
इस बीच, हम के सूत्रों ने बताया कि श्री यादव पार्टी को राजग में मिली 20 सीटों में से अपने गुट के लिए कम से कम पांच सीटें मांग रहे थे जिसे मांझी ने स्वीकार नहीं किया । इसी से नाराज होकर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है ।