जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को तीसरी बार सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने पिछली बार 14 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ राय-मशविरा किया था और फिर लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने पर सहमति बन गई। इसी आम राय पर 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 3 मई कर दी गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अगली मीटिंग का मुख्य मुद्दा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना ही होगा?
मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्योंै के मुख्य मंत्रियों के साथ बात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिनों के लॉकडाउन खत्मु होने से पहले राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिये बात की थी और इस में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर व्यापक रूप से ‘आम सहमति’ बनी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ पर जोर दिया था।
यह सवाल इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि मुस्लिमों का पवित्र रमजान का महीना 24 मई को खत्म होगा। ऐसे में आशंका है कि मुसलमान त्योहार के उत्साह में बाजार निकलेंगे, एक-दूसरे से मेल-मिलाप करेंगे और इफ्तार पार्टी जैसे भीड़-भाड़ वाले आयोजन करेंगे।