जनजीवन ब्यूरो / दुबई । दुबई में एक 27 वर्षीय गर्भवती भारतीय महिला ने भारत में अपने प्रसव के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में महिला ने कहा है कि बच्चे के प्रसव के लिए कोर्ट उसे घर लौटने में मदद करे।
गल्फ न्यूज ने बताया कि मूल रूप से केरल की रहने वाली गीता श्रीधरन ने कहा है कि वह जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटना चाहती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने पति नितिन चंद्रन के साथ दुबई में रहने वाली श्रीधरन ने शीर्ष अदालत में रिट याचिका दायर कर अपने गृह देश लौटने के लिए मदद मांगी है। गौरतलब हो कि कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए एहतियाती उपायों के तहत भारत में उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वहीं, कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन लागू है। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को इस अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। वहीं, लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ और तीन मई को समाप्त होगा।