जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इन टेस्ट किटों को उनके संबंधित देशों को वापस कर दिया जाएगा। भारत अकेला ऐसा देश नहीं है, जहां से चीन के टेस्ट किट के खराब होने की बात सामने आई है। दुनिया के कई देशों ने चीन के सामानों के खराब गुणवत्ता के होने की बात कही है। चीन ने अपने ‘सदाबहार’ दोस्त पाकिस्तान को तो महिलाओं के अंडरवेअर से बने मास्क भेज दिए थे।
चीन ने बेकार भेजी थी किट
भारत ने चीन से भी टेस्ट किट मंगवाई शामिल लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच करने में यह भारतीय मानदंडों पर खरी नहीं उतरी हैं। जिसके वजह से इन्हें लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके लिए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इन किट के नतीजों को लेकर कई राज्यों से शिकायतें आ रही थीं। स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट को लौटा दिया जाएगा। बेशक उन्हें किसी भी देश से क्यों न खरीदा गया हो, जिसमें चीन भी शामिल है। हमने अभी तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘जब भी जरुरत होगी हम आपकी मदद के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज देंगे। उन्हें निगरानी करने के लिए नहीं भेजा जाएगा। वे आपका हाथ थामने और सहयोग के लिए हैं। ताकि हमें आगे आपकी मदद के लिए फीडबैक मिल सके।’
चीन ने कोरोना संकट में दिया धोखा
कोरोना के खिलाफ जंग में हर देश पूरी ताकत से जुटा हुआ है। कोरोना को मात देने के लिए भारत ने रैपिड टेस्ट किट चीन से मंगवाए लेकिन उस किट के गुणवत्ता पर बड़े सवाल उठे थे। स्थिति ये है कि राजस्थान ने तो रैपिड किट से जांच तक को रोक दिया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी अगले दो दिनों तक सभी राज्यों को इस किट से जांच रोकने का आदेश दिया था। जिसके बाद सभी प्रदेशों ने दो दिनों तक जांच रोक दी है।
हर प्रदेश से आ रहीं थीं शिकायतें
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और भी तमाम प्रदेशों से इन किटों को लेकर शिकायत आ रहीं थीं। दरअसल, जिस चीनी कंपनियों की जांच किट पर सवाल उठे हैं, उन पर यूरोप पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। परिणाम भरोसेमंद न मिलने पर यूरोपीय देशों ने 20 लाख किट चीन को वापस भेज दी थीं। आरोप है, चीन ने महीने भर बाद करोड़ों की यही किट भारत को भेज दीं। अब जब भारत में तेजी से जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है तब ये किट धोखा दे रही हैं। जिसको देखते हुए अब केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि इन किटों को वापस भेजा जाएगा।