जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। कोरोना कहर के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि लॉकडाउन के समय में ‘अर्थव्यवस्था का लॉकआउट’ हो गया है और ऐसे में सरकार को कदम उठाने की जरूरत है। साथ में सिब्बल ने सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनायी जाए।
सिब्बल ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं। अगर भारत को आत्मनिर्भर होना है, यह कैसे होगा? हम तो बाहर की कंपनियों पर निर्भर हैं। ज्यादातर कपंनियां तो बाहर हैं। कोविड-19 के बाद नया हिंदुस्तान बनाना है। हम सब मिलजुलकर देश को आगे बढ़ाएं। उन मुद्दों पर ध्यान दें जो देश को आगे बढ़ाने वाले हैं। इनमें शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूण मुद्दे हैं। प्रधानमंत्री बताएं कि इन पर उनकी योजना क्या है। बहरहाल ये तो प्रधानमंत्री बताएं कि कच्चे तेल की दाम बाजार में गिरने के वावजूद जनता को महंगी तेल क्यों दिया जा रहा हैं।
कई सारे मसलो का जिक्र करते हुए सिब्बल ने आपदा मोचन अधिनियम-2005 का हवाला देते हुए कहा कि इस कानून के मुताबिक एक राष्ट्रीय प्राधिकरण होता है जिसमें नौ मनोनीत सदस्य होते हैं। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। इसके तहत एक राष्ट्रीय योजना बनानी होती है। हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द एक राष्ट्रीय योजना बनाइए। ताकि देश की जनता को कई समस्याओं का जानकारी और निदान जनता को मिल सके।