जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । 3 मई को लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं इसको लेकर काफी चर्चाएं जारी है। लॉकडाउन के बाद उड़ान सेवाएं कब से शुरू होगा यह अभी तय नहीं लेकिन निजी विमान कंपनियां टिकट बुक कर दी हैं। वो भी शानदार ऑर्फस के साथ। हैरत की बात यह है कि लोग टिकट बुक करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। स्पाइसजेट 16 मई से बाद का टिकट दिल्ली-मुंबई मात्र 2500 में दे रही है। वहीं गोएयर बेंगलुरू से दिल्ली का टिकट 3164 रुपये में दे रही है। जबकि सरकारी क्षेत्र की विमान कंपनी एअर इंडिया ने बुकिंग शुरू करने के बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जिन सेक्टर पर सबसे बड़ी मार पड़ी है, उसमें एविएशन सेक्टर भी एक है। कई विमान कंपनियां सैलरी कटौती, छंटनी या स्टाफ को बिना पेमेंट ही छुट्टी पर भेज दी हैं।
Indigo, AirAsia India और Vistara एक जून से अपनी सेवाएं शुरू करने के मूड में है। हालांकि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि अभी उड़ान सेवाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस बार भी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या इन कंपनियों को फिर से बुकिंग करने की मंजूरी मिली है या नहीं।
अपने ट्वीट में हरदीप सिंह पुरी ने लिखा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें।
लॉकडाउन के पहले चरण में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक जिन लोगों ने टिकट की बुकिंग करा रखा था वो यात्रा नहीं कर पाए। ऐसे में सरकार ने विमान कंपनियों को कहा था कि रेलवे की तर्ज पर टिकटों का रिफंड करें। बता दें कि एयर टिकट लेने वाले यात्रियों को रिफंड की बजाए अगले 1 साल तक के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। कहने का मतलब ये है कि आपका एयर टिकट जिस रूट का है या जिस कीमत में है, उसी रूट या कीमत में एक बार सफर कर सकते हैं। यानी एयरलाइन कंपनियां रिफंड रकम नहीं दे रही हैं।