जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । यूपी में 69000 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। नियुक्ति का रास्ता कोर्ट ने साफ कर दिया है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के कटऑफ अंक विवाद में बुधवार को आए फैसले का स्वागत किया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के कटऑफ अंक विवाद में बुधवार को आए फैसले का स्वागत किया है। इस फैसले से 69 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के इस आदेश पर अमल करते हुए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ADVERTISEMENT