जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । देशभर में जोन आधारित कारोबारी गतिविधियों की छूट दिए जाने के बाद जल्द ही आवागमन के साधन भी बहाल हो सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है… इसके लिए गाइडलाइंस आ रहे हैं।’ गडकरी ने बस और कार संचालकों के संघ को संबोधित करते हुए यह बात कही। ध्यान रहे कि अभी सिर्फ ग्रीन जोन के अंदर ही बसों, कारों के संचालन की अनुमति दी गई है।
नियमों का पालन रहेगा अनिवार्य
बस ऐंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत में गडकरी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट और हाईवेज खोलना आम लोगों में विश्वास बहाली का प्रभावी जरिया बन हो सकता है। उन्होंने कहा कि बसों और कारों का संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टैंस और साफ-सफाई के सारे नियमों के पालन करना अनिवार्य होगा।
4 मई से मिली हैं ये छूट
ध्यान रहे कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को पूरा होने के बाद और 4 मई से तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही पूरे देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटकर कई तरह की छूट लागू कर दी गई। अब कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर पूरे देश में शराब की दुकानें भी खुल चुकी हैं। रेड जोन में कुछ गतिविधियों पर पाबंदियां जरूर लागू हैं, लेकिन ऑरेंज और ग्रीन जोनों में शर्तों के साथ ज्यादातर कारोबारी गतिविधियों की छूट दी जा चुकी है। वहीं, देशभर में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेनें और बसें भी चलाई जा रही हैं। ग्रीन जोन के अंदर बसें भी चलाई जा रही हैं। 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब को भी संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इसमें ड्राइवर के अलावा एक ही पैसेंजर हो सकते हैं।