जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के चक्रवात अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। ओडिशा आने से पहले, प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और स्थिति की समीक्षा के बाद तत्काल सहायता के लिए 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा की और मदद करेगी और इस संकट से उबारने के लिए हर कोशिश करेगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान तूफान की वजह से ओडिशा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख की मदद और घायलों को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में चक्रवात अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में चक्रवात अम्फान की स्थिति को लेकर बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तत्काल आवश्यकता को देखते हुए हमने 500 करोड़ रुपये एडवांस व्यवस्था के तौर पर ओडिशा को देने का फैसला किया है।