जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना ने राज्य सभा सचिवालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सूत्रों से पता चला है कि एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सभा सचिवालय के एक हिस्से को सैनिटेशन के लिए सील कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा में तैनात एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारी की पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। जिस मंजिल पर इस अधिकारी का ऑफिस था उसे सील कर दिया गया है और वहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इस अधिकारी के संपर्क में आए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा गया है।
संसद भवन परिसर में कोरोना का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एडिटोरियल एंड ट्रांसलेशन सर्विसेज में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह अधिकारी 12 मई तक ऑफिस आया था। उसका ऑफिस पार्लियामेंट एनेक्सी की पांचवीं मंजिल पर है। इस इमारत में संसद में तैनात अधिकांश अधिकारियों के ऑफिस हैं और हाउस पैनल की बैठकों भी यहीं होती हैं।
देश में कोरोना के मामले हाल के दिनों में काफी तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 65 हजार से पार पहुंच गई है। इनमें से 71106 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 4706 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज कर्नाटक में 178, उत्तराखंड में 102, राजस्थान में 91, ओडिशा में 63, असम में 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
उत्तराखंड में 102 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड कोविड-19 कंट्रोल रूम के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 102 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 602 हो गई है। राज्य में 505 सक्रिय मामले हैं।
02:55 PM, 29-May-2020
हाई स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाने पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के आसनसोल के नरसमुदा में स्थानीय लोगों ने नरसमुदा हाई स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इलाके के लोगों को डर है कि स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाने से संक्रमण फैल सकता है।
02:51 PM, 29-May-2020
पंजाब में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य में जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपये, होम क्वारंटीन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 500 रुपये और दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना तय किया गया है।
02:30 PM, 29-May-2020
ईडी का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जूनियर रैंक के एक अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमित अधिकारी उच्च श्रेणी लिपिक हैं और मुख्यालय की स्थापना (एस्टेबलिशमेंट) शाखा में कार्यरत हैं। वह अंतिम बार 18 मई को कार्यालय आए थे। उनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई।
02:21 PM, 29-May-2020
गरीब महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड बांट रहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, सुष्मिता देव – फोटो : ANI
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव का कहना है कि इस समय जब भोजन और पानी की कमी है, कुछ महिलाओं के पास सैनिटरी पैड की सुविधा भी नहीं है। हम उन महिलाओं के बीच लगभग 25 लाख सैनिटरी पैड वितरित करेंगे, जो कोरोना संकट के कारण इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं।
01:57 PM, 29-May-2020
मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर प्रवासियों की भीड़
मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर अपने मूल स्थानों पर लौटने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए हैं। एक महिला ने कहा कि मेरा बच्चा 12 अप्रैल को पैदा हुआ था, हमारे पास अब खाने के लिए कुछ नहीं है। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि बिहार में अपने घर तक पहुंचने में हमारी मदद करें।
दिल्ली में कोविड-19 की वजह से शुक्रवार को 82 लोगों की मौत हुई जिनमें से 69 ऐसे हैं जिनके बारे में देर से पता चला था: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बिना कोविड-19 संक्रमण के लक्षण के अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं है, 80-90 फीसदी मरीज घर में ही पृथकवास में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।
दिल्ली में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 17386 हुई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,106 मामले गुरुवार को सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 7,846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, गुरुवार को 351 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश में नौ नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 204 है, अब तक 77 लोग कोरोना वायरस से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।