जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है वहीं इससे अर्थव्यवस्था की गति भी धीमी नजर आने लगी है। भारत के लिए भी इस बीच चिंताजनक खबर आई है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर पिछले 11 साल के सबसे नीचले स्तर पर चली गई है।
शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2020 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 3.1 प्रतिशत रही है। इसके साथ ही संपूर्ण वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही, जो पिछले 11 साल का निम्नतम स्तर है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को बताया कि 2019-20 की चौथी तिमाही में स्थिर कीमत (2011-12) पर जीडीपी के 38.04 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जो 2018-19 की चौथी तिमाही में 36.90 लाख करोड़ रुपए थी। इस तरह इसमें 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई पड़ती है।
मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गया। जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत था।