जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लॉकडाउन-4 के बाद लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक हुई। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर देश में ताजा हालात के उपर गहन समीक्षात्मक चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल ने लॉकडाउन पर रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें लॉकडाउन खोलने को लेकर सलाह दी गई है। इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से 11 पैनल जिनका काम लॉकडाउन को लेकर रिपोर्ट तैयार करना था, उनकी रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल की अगुवाई सीके मिश्रा और डॉ. वीके पॉल कर रहे हैं। दोनों पैनल ने लॉकडाउन 4.0 से किस तरह बाहर निकला जाए, इसपर एक रिपोर्ट दी है। जिसमें सुझाव दिया गया है कि लॉकडाउन को हटाया जा सकता है, लेकिन स्कूल-कॉलेज-मॉल-धार्मिक स्थल जैसी जगहों को अभी बंद रखना ही सही होगा। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार पड़ी है, वहां पर अभी भी सख्ती बढ़ाने का सुझाव दिया गया है। हालांकि अभी ये सिर्फ पैनल की ओर से दिए गए सुझाव हैं. इसपर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ही लेगा। बहरहाल इतना तय है कि 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है। शाह ने शुक्रवार सुबह राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बातचीत की थी। उनसे मिले फीडबैक को उन्होंने प्रधानमंत्री से साझा किया और फिर आगे की रणनीति पर बात हुई। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री के साथ मीटिंग में कई राज्यों ने दोहराया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। हालांकि वे इकनॉमिक ऐक्टिविटी को लेकर व्यापक छूट चाहते हैं। इस मीटिंग से मिले फीडबैक को पीएम मोदी के साथ साझा किया गया। अभी तक पीएम ही मुख्यमंत्रियों संग बैठक की अध्यक्षता करते थे। लॉकडाउन पर राय जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार मुख्यमंत्रियों से बात की है।