जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी माहौल गरम होने लगा है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का कहना है कि बिहार चुनाव में बीजेपी ही एनडीए का चेहरा तय करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार के साथ रहे या न रहे, लेकिन हम बीजेपी का साथ देंगे।
जमुई के लोकसभा सांसद पासवान ने कहा कि देशव्यापी तालाबंदी से उत्पन्न प्रवासी संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार की बेहतर कर सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार ने प्रवासियों के लिए परिवहन की सेवा शुरू कर दी होती, तो कई मजदूरों को मरने से बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि बिहार लौटे प्रवासियों में काफी गुस्सा है। हालांकि, पासवान ने कहा कि एनडीए बिहार में एक विशाल जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगा, विपक्ष एनडीए को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।
चिराग के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होंगे। यह घोषणा कई बार देश के गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं। उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी स्पष्ट कर चुके है। इसलिए चिराग पासवान ने आज जो बात कही है उस पर जबाब देने का कोई मतलब ही नही बनता।
वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने भी कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होंगे। फरवरी 2020 में इसकी घोषणा खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए पर वैशाली में हुए जनसभा के दौरान की थी। इसके बाद भी कई बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टीवी साक्षात्कार के दौरान कर चुके हैं। 30 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किए गये प्रेसवार्ता के दौरान यही बात दोहराई थी।