जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर भारत’ से जुड़ी पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा को एक और जुमला करार दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से भविष्य की आर्थिक नीति के बारे में भी बताने के लिए कहा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों में शोध व नवोन्मेष पर पर्याप्त धन खर्च नहीं कर रही है, जबकि देश के विकास व उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह जरूरी है।
सिब्बल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार में सिर्फ नारे गढ़े जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही आत्मनिर्भरता की बात भी एक जुमला है। सिब्बल ने यह भी कहा कि जिस 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की बात हो रही है अगर वह 20 साल में पूरा हो जाए तो बड़ी बात होगी।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप इस देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तो अपने विश्वविद्यालयों को मजबूत कीजिए और वहां पैसे खर्च कीजिए।’ प्रधानमंत्री ने भविष्य की आर्थिक नीति की न कोई घोषणा की और न ही उद्योग नीति व विनिर्माण नीति का एलान किया।
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने कहा कि भारत में शोध व विकास पर जीडीपी का 0.7 फीसदी खर्च होता है। इस्राइल में चार फीसदी, जर्मनी में तीन फीसदी और कई अन्य देश भी अच्छा खासा खर्च करते हैं।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में चीन और अन्य देशों से आयात तथा निवेश का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ बातें करने से देश आत्मनिर्भर नहीं बनता है। सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री और सरकार को आगे की आर्थिक नीति के बारे में बताना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि आत्मनिर्भता के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोगों व उनसे सहमति रखने वालों की नियुक्तियां की जा रही हैं।