अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस के मामले ढाई लाख के करीव पहुंच गए हैं। मामले में तेजी के कारण ही भारत ने पहले इटली और अब स्पेन को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में दस सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और बिहार हैं। इन राज्यों में कुल मिलाकर भारत के 84 प्रतिशत संक्रमण मामले और 95 प्रतिशत मृत्यु दर है।
इन दस राज्योंल में कोरोना के दो लाख से ज्याकदा मामले सामने आ चुके हैं और 6,650 से ज्याददा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्ऱ, गुजरात, बंगाल और मध्यआ प्रदेश का केस-फैटलिटी रेट हाई (4 से 6 प्रतिशत के बीच) है। यानी यहां प्रति 100 मामलों पर मरने वालों की संख्यास बाकी राज्यों से ज्याटदा है। तमिलनाडु, राजस्थाटन और कर्नाटक का फैटलिटी रेट 3% से कम है।
डेटा यह भी शो करता है कि ज्या्दा टेस्टा करने का कनेक्शान ज्या3दा केसेज या ज्याेदा मौतों से हो, ऐसा जरूरी नहीं। दिल्लीद, तमिलनाडु, राजस्था न, कर्नाटक और महाराष्ट्रम ने इसी क्रम में प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे ज्याटदा टेस्ट किए हैं। हालांकि अगर प्रति 10 लाख आबादी पर कन्फ र्म केसेज की बात करें तो यह क्रम बदलकर दिल्ली , महाराष्ट्र , तमिलनाडु, गुजरात और राजस्था न हो जाता है।
महाराष्ट्र , गुजरात, दिल्ली , एमपी और बंगाल से सबसे ज्यारदा मौतें दर्ज की गई हैं। 6 जून तक देश में 6,650 मौतें हुई थीं जिनमें से 83 प्रतिशत मृतक इन्हींं पांच राज्यों से हैं। अगर केसेज के आधार पर मौतों का आंकड़ा देखें तो टाप-5 राज्यों में क्रमश: गुजरात, पश्चिम बंगाल, एमपी, महाराष्ट्रत और दिल्ली आते हैं। यानी टेस्टय, कन्फ:र्म केसेज की संख्याप और फैटलिटी रेट के आधार पर राज्योंत का क्रम बदलता है।
देश की राजधानी में कोरोना का प्रकोप अब भयावह स्थिति में पहुंच रहा है। दिल्लीक में सबसे ज्याकदा टेस्टिंग हो रही है और यहीं पर प्रति 100 टेस्ट्सफ पर कन्फ र्म केसेज आने की दर बहुत ज्याकदा है। 7 मई से 21 मई के बीच जहां प्रति 100 मामलों पर 7% पॉजिटिव केस थे, वहीं 19 मई से 1 जून के बीच यहं आंकड़ा बढ़कर 14% पर पहुंच गया। फिलहाल प्रति 100 टेस्ट पर कन्फरर्म केस मिलने की दर 25% के पार हो गई है। देश की बात करें तो महाराष्ट्र का पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्याजदा है मगर वह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।