जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : तेलंगाना में एक पत्रकार की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित पत्रकार मनोज का गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लगातार उनका स्वास्थ्य गिरता जा रहा था और आज सुबह उनकी मौत हो गई. बीते 24 घंटे में देश में 9983 संक्रमण के नए मामले आए हैं जबकि 206 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि आज सुबह 9:00 बजे तक की जो स्थिति है, उस लिहाज से देश में 256611 संक्रमण के मामले अभी तक आ चुके हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और 124095 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.
सबसे चिंताजनक बात यह है कि देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में 206 मरीजों की जान जा चुकी है और देश में कुल मौतों का आंकड़ा 7135 हो चुका है. बीते कुछ दिनों से रिकवरी रेट ही आकर 48.35 पर अटक गया है यानी ठीक होने वालों की तादाद भले ही बढ़ रही हो लेकिन उससे ज्यादा संक्रमण की संख्या बढ़ रही है यही वजह है कि रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर नहीं जा पा रहा है.
मादन्नापेट में रहने वाले मनोज ने कई टीवी चैनलों में क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम किया है. वर्तमान में वह टीवी-5 में क्राइम रिपोर्टिंग के प्रभारी थे। पत्रकार डी.मनोज कुमार की उम्र 33 वर्ष थी. उनके पिता का नाम यादप्पा था. गांधी अस्पताल में 4 जून को दोपहर 12.40 को भर्ती कराया गया. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर फीवर अस्पताल से गांधी अस्पताल भेजा गया था
गांधी अस्पताल में उन्हें तुरंत भर्ती करके उनका उपचार शुरू किया गया. अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उन्हें दोपहर में सांस की तकलीफ होने लगी और फिर उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया. तब से वह आईसीयू में ही थे. चिकित्सकों, एनेस्थेटिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की टीम ने चौबीसों घंटे उनकी सेवा की. आज सुबह, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 108048 सैंपल देशभर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट किए गए हैं. अभी तक देश में 47 लाख 74434 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जो कि बीते 2 दिन के मुकाबले कम हुए हैं. देश में सरकारी लेब के साथ ही प्राइवेट लैब को भी कोरोना सैंपल जांच करने की अनुमति है.