जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई।राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1501 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 48 लोगों की मौत हो गई।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले रिपोर्ट हुए और 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,554 हो गई है।
सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आए 28 अन्य जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
देशभर में पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है, जिनमें से 1,33,632 सक्रिय मामले हैं।
देशभर में अब तक 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं और 7,745 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
08:26 PM, 10-Jun-2020
जम्मू-कश्मीर में आज 161 मामले और दर्ज किए गए
जम्मू-कश्मीर में आज 161 मामले और दर्ज किए गए, जिनमें से 46 जम्मू से और 115 कश्मीर से हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 4507 हो गई है। इनमें 2785 सक्रिय हैं, 1671 ठीक हो चुके हैं और 51 लोगों की मौत हुई हैः जम्मू-कश्मीर सरकार
08:22 PM, 10-Jun-2020
दिल्ली में आज 1501 नए मामले, 48 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1501 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 48 लोगों की मौत हो गई। आज 384 लोग ठीक हुए। राजधानी में कुल मामले 32,810 हो गए हैं। इनमें से 12,245 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राजधानी में कोरोना के कारण 984 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:18 PM, 10-Jun-2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 510 नए मामले, 34 लोगों की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले रिपोर्ट हुए और 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,554 हो गई है। इनमें से 14743 लोग ठीक हो चुके हैं और 1347 लोगों की मौत हो गई है।
08:11 PM, 10-Jun-2020
महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले, 149 मौतें, संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब
महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1879 लोग आज ठीक हो गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है, जिनमें 44,517 ठीक और 3438 मौतें शामिल हैं।
08:07 PM, 10-Jun-2020
गोवा में आज 28 मामले, संक्रमितों की संख्या 387 हुई
गोवा में आज कोरोना के 28 और मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 387 हो गई है, जिनमें 320 सक्रिय हैं और 67 ठीक हो चुके हैं।
08:03 PM, 10-Jun-2020
सीआरपीएफ के 28 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए
सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आए 28 अन्य जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन किया गया है। मृतक जवान 90वीं बटालियन के थे और दक्षिण कश्मीर में तैनात थेः सीआरपीएफ
07:50 PM, 10-Jun-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंबोडिया के पीएम से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबोडिया के पीएम से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोविड के खिलाफ अभियान पर चर्चा की।
07:45 PM, 10-Jun-2020
मणिपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 311 हुई
मणिपुर में आज दो और मामले दर्ज किए गए। यहां कुल मामलों की संख्या 311 हो गई है, जिनमें 248 मामले सक्रिय हैं : राज्य सरकार
07:43 PM, 10-Jun-2020
हरियाणा में आज कोरोना के 370 मामले, सात लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यहां 370 और मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5579 हो गई है, जिनमें से 2188 मरीज ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में फिलहाल 3339 मामले सक्रिय हैं और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
07:38 PM, 10-Jun-2020
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस दिया है। आरोप हैं कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और लोगों के अंतिम संस्कार में भी देर हो रही है।
07:28 PM, 10-Jun-2020
नागरीक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 25 मई के बाद से हमारे एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने लगभग आठ लाख लोगों को घर भेजा है।
07:22 PM, 10-Jun-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 11 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1964 हो गई है।
07:20 PM, 10-Jun-2020
पुडुचेरी में कोरोना से 82 साल के बुजुर्ग की मौत
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कारण 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। यहां कोरोना की वजह दूसरी मौत हुई है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
06:54 PM, 10-Jun-2020
बिहारः गया में आज महाबोधि मंदिर खुला। एक भिक्षु का कहना है कि ज्यादा श्रद्धालु आज नहीं आए हैं। किसी को भी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने नहीं दिया जा रहा है।
06:34 PM, 10-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना का एक भी मामला नहीं
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक 450 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 186 सक्रिय हैं, 247 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई है।
06:13 PM, 10-Jun-2020
तमिलनाडु में आज 1927 मामले, 19 लोगों की मौत
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1927 मामले दर्ज किए गए और 19 लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 36,841 हो गई है। इनमें से 17,179 मामले सक्रिय हैं, 19,333 ठीक हो चुके हैं और 326 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
06:03 PM, 10-Jun-2020
केरल में आज 65 नए मामले सामने आए
केरल में आज कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 1238 पहुंच गई है, जबकि 905 मरीज ठीक हो चुके हैं।
05:52 PM, 10-Jun-2020
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 120 नए मामले, तीन लोगों की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 120 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6041 हो गई है, जिनमें 3108 सक्रिय मामले हैं, 2862 ठीक हो चुके हैं और 71 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
05:50 PM, 10-Jun-2020
राजस्थान से बाहर जाने वाले लोगों को पास लेना होगा। जो लोग फ्लाइट, ट्रेन या राज्य परिवहन की बसों से सफर करना चाहते हैं उन्हें छूट दी जाएगी। बाहर से राजस्थान आने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही स्क्रीनिंग होगी और आई कार्ड चेक किया जाएगा।